Morbi Collapses: पल भर में मौत की आगोश में समा गए 134 लोग, देखिए…दिल को चीर देने वाला Video

Morbi Bridge Collapses: गुजरात के मोरबी से रविवार को काफी दुखद खबर सामने आई। जहां अब तक 134 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 45 लोग ऐसे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं। मोरबी हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे …
Morbi Bridge Collapses: गुजरात के मोरबी से रविवार को काफी दुखद खबर सामने आई। जहां अब तक 134 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 45 लोग ऐसे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं। मोरबी हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, पुलिस, एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना के जवान भी राहत और बचाव कार्य़ में लगे हुए हैं। नदी में लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत, मैनेजमेंट कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस
क्या है वायरल वीडियो में
इसमें कहा जा रहा है कि झूलते ब्रिज पर हादसे से पहले भीड़ काफी ज्यादा थी। इतना ही नहीं पुल पर मौजूद कुछ युवक ब्रिज को हिला रहे थे। इसके बाद हादसा हुआ और ब्रिज बीच से टूट गया। वीडियो में कुछ युवक पुल पर जोर-जोर से लातें मारते नजर आ रहे हैं।
Is it a real video where people are trying to damage the morbi bridge…?
Is it a conspiracy…?#Morbi#MorbiBridge pic.twitter.com/Q6q0v1OvGY
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) October 30, 2022
वीडियो में पुल पूरी तरह से पैक्ड नजर आ रहा है और वहां 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी साफ नजर आ रही है। ये लोग पुल पर न सिर्फ क्षमता से अधिक लोग खड़े हैं, बल्कि ये सभी हादसे को न्यौता देते भी दिख रहे हैं। कोई पुल पर कूद रहा है तो कोई दूसरे को धक्का देता दिख रहा है। कोई स्टंट दिखाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस दौरान पुल साफ तौर पर तेजी से लहराता नजर आ रहा है।
Here is the authentic CCTV footage of the Morbi bridge collapse: NOT the old videos that are being made viral to blame the public. Yes, bridge is crowded but to blame crowds would be to shun responsibility for multiple level failures of those involved in ensuring safety. pic.twitter.com/6wVA0xddXl
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 31, 2022
हालांकि कल यह हादसा नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने इस पुल पर लोगों की लापरवाही को भी उजागर किया है। आज भी जब हादसा हुआ तो कुछ ऐसी ही स्थिति पुल पर थी। यही वजह है कि पुल टूटने पर इतनी बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए।
ये भी पढ़ें- Gujarat Bridge Collapse: मोरबी पहुंची SIT, शुरू की पुल टूटने की जांच, कल पीएम मोदी करेंगे दौरा