मुरादाबाद : शिवसेना ने उठाई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : शिवसेना ने उठाई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार।  शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेतृत्व में सोमवार को शिवसेनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना ने अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ …

मुरादाबाद,अमृत विचार।  शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेतृत्व में सोमवार को शिवसेनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना ने अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इसके विरोध में पूरे देश के युवा सड़कों पर हैं। पूरे देश में भय और अराजकता का माहौल है। इसलिए इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए।

धरना प्रदर्शन में ठाकुर मंजू सिंह राठौर, टीटू कश्यप, डॉक्टर प्रकाश वीर विश्नोई, मोहर सिंह, रामचंद्र मेहरा, बबिता सैनी, अजय सैनी, प्रमोद सागर, विमल सागर, रवि कश्यप, राहुल सागर, विजय सेठ, सोरव सैनी, मोहित सैनी, हर्ष राजपूत आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआईजी सहित पुलिस अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण