मुरादाबाद : अग्निपथ का असर! यात्रियों का ट्रेनों में कम हुआ सफर

मुरादाबाद : अग्निपथ का असर! यात्रियों का ट्रेनों में कम हुआ सफर

मुरादाबाद। अग्निपथ योजना को लेकर उठा तूफान रेलवे और यात्रियों को परेशान कर रहा है। इसके कारण मंगलवार को दून एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी, अवध असम और राजधानी सुपरफास्ट रद रहेंगी, जबकि लंबी दूरी की प्रमुख 11 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेल प्रबंधन ट्रेनों के रद होने …

मुरादाबाद। अग्निपथ योजना को लेकर उठा तूफान रेलवे और यात्रियों को परेशान कर रहा है। इसके कारण मंगलवार को दून एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी, अवध असम और राजधानी सुपरफास्ट रद रहेंगी, जबकि लंबी दूरी की प्रमुख 11 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेल प्रबंधन ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को सहूलियत देने में फेल है। कई दिनों से मुरादाबाद में बवाल का व्यापक असर देखा जा रहा है। सात से नौ हजार यहां रोजाना यात्री सफर करते हैं, लेकिन ट्रेनों के रद होने से सोमवार को यह संख्या 4000 के नीचे पहुंच गई। यानी कि लगातार यात्रियों की संख्या घट रही है। रेल प्रबंधन यात्रियों की दिक्कत दूर करने के लिए ट्रेनों के रद होने की जानकारी के प्रसारण को लेकर सतर्कता बरत रहा है।

सोमवार को जनसाधारण एक्सप्रेस, चंडीगढ़ मेल, श्रमजीवी, सत्याग्रह, अमृतसर मेल, दून एक्सप्रेस, अवध आसाम, जनशताब्दी, आला हजरत और मेमू के रद होने से यात्री परेशान हुए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों को ट्रेनों के रद होने के सिलसिलेवार जानकारी दी जा रही है। हम यात्रियों की सहूलियत को लेकर सतर्क है। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की अपील की गई।

सुरक्षा की दृष्टि सेरेलवे स्टेशन पर फोर्स मौजूद

भारी फोर्स लेकर स्टेशन पहुंचे डीआईजी व एसएसपी
अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस महकमा चौकन्ना है। सोमवार को डीआईजी शलभ माथुर व एसएसपी हेमंत कुटियाल भारी फोर्स के साथ जंक्शन पहुंचे। वहां उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फोर्स ने प्लेटफॉर्म पर मार्च किया। उच्चाधिकारी यात्रियों से बातचीत कर उनसे शांति बहाली में मदद की अपील की। उपद्रवियों की नकेल कसने के उद्देश्य से शासन ने पुलिस को सतर्क व सजग रहने के निर्देश दिए हैं। मुरादाबाद स्टेशन व दिल्ली हाईवे पर आवागमन सामान्य रखने की कोशिश में पुलिस मूवमेंट कर रही है। मूंढापांडे टोल प्लाजा व पाकबड़ा में पुलिस की पैनी नजर है। डीआईजी शलभ माथुर, रेलवे के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट मनोज कुमार और एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने स्टेशन का निरीक्षण किया। जवानों ने यात्रियों में सुरक्षा की भावना जगाने की कोशिश की। डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि स्टेशन पर स्थिति सामान्य है।

अमृतसर-सियालदह के बीच स्पेशल ट्रेन आज
अमृतसर-सियालदह के बीच स्पेशल रेलगाड़ी 21 जून (मंगलवार) को चलेगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार यह ट्रेन 046060 अमृतसर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल अमृतसर से सुबह 5:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे सियालदह पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना जं, सरहिंद, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, नज़ीबाबाद जं., मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वारणसी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना जं., पटना साहिब, मोकामाह, क्यूल जं.,झाझा, जसीडीह, मधुपुर और आसनसोल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : टाउनहॉल पर फड़ लगाने वालों को निगम की टीम ने डांटकर भगाया, सड़क पर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी