मुरादाबाद : सपा नेता यूसुफ मलिक की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम ने दिया आदेश

मुरादाबाद, अमृत विचार। सपा नेता व आजम खां के करीबी यूसुफ मलिक व उनके रिश्तेदारों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सपा नेता व उनके करीबियों की 1.60 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। सिविल लाइंस पुलिस संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सपा नेता व आजम खां के करीबी यूसुफ मलिक व उनके रिश्तेदारों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सपा नेता व उनके करीबियों की 1.60 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। सिविल लाइंस पुलिस संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
सिविल लाइंस सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक सिविल लाइंस स्थित जिगर कालोनी व हरथला में रहने वाला यूसुफ मलिक भू-माफिया गिरोह का सरगना है।
गिरोह की मदद से सपा नेता ने रंगदारी, धोखाधड़ी, जालसाजी व प्राण घातक हमले जैसी घटनाओं की झड़ी लगाकर अकूत संपत्ति अर्जित की। सपा नेता व उसके भाई यूनुस मलिक व आरिफ मलिक पर महानगर के विभिन्न थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। यूनुस पर रामपुर के सिविल लाइंस थाने में प्राण घातक हमले के आरोप में अभियोग पंजीकृत है। संगठित गिरोह बना आपराध को अंजाम देने के आरोप में चंद दिनों पहले ही सिविल लाइंस पुलिस ने यूसुफ व उसके भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
विवेचना व साक्ष्य के आधार पर पता चला कि यूसुफ व उसके गैंग के सदस्य और सगे भाई यूनुस मलिक के नाम हिमगिरी कालोनी के पास सोनकपुर दक्षिण एकता विहार में 194 वर्ग मीटर निर्मित भवन है। दोनों के छोटे भाई आरिफ मलिक व उसकी पत्नी रूबिना मलिक के नाम 182.11 वर्गमीटर का एक प्लाट सोनकपुर दक्षिणी में क्रय है। यूसुफ व उसके भाइयों ने अपराध से अर्जित धन से अवैध संपत्ति खड़ी की है। अर्जित संपत्ति के बावत कोई ठोस जानकारी न मिलने पर प्रशासन ने संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की है।
रामपुर जेल में हैं सपा नेता
सपा नेता यूसुफ मलिक फिलहाल प्राण घातक हमले के आरोप में रामपुर जेल में हैं। जबकि सिविल लाइंस थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद से ही उसके दोनों छोटे भाई फरार चल रहे हैं। यूसुफ मलिक व उनके परिजनों पर नगर आयुक्त व एक महिला कर्मी से दुर्व्यवहार के आरोप में कटघर थाने में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी से पहले ही यूसुफ मलिक रामपुर कोर्ट में पेश हो गया। वहां से कोर्ट ने यूसुफ मलिक को जेल भेज दिया। यूसुफ पर मुरादाबाद व रामपुर के विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: डिलारी में तांत्रिक और गुर्गों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, दारोगा घायल