मुरादाबाद : अब शहर में ही निशुल्क कोचिंग लेकर छात्र बनेंगे अधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। अब शहर में ही निशुल्क कोचिंग करके विद्यार्थी अधिकारी बनेंगे और मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश पाएंगे। अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। विभागीय अधिकारी की माने तो 16 शिक्षकों का मानदेय पर चयन होगा। जिले में इस वित्तीय वर्ष में 404 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सेज …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अब शहर में ही निशुल्क कोचिंग करके विद्यार्थी अधिकारी बनेंगे और मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश पाएंगे। अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। विभागीय अधिकारी की माने तो 16 शिक्षकों का मानदेय पर चयन होगा। जिले में इस वित्तीय वर्ष में 404 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सेज में पंजीकरण कराया है।

योजना

  • मौजूदा वित्तीय वर्ष में 404 विद्यार्थियों ने कराया कोचिंग के लिए पंजीयन
  • नौ सदस्यीय टीम की निगरानी में चल रही शिक्षकों की चयन प्रक्रिया

प्रदेश सरकार के वर्ष 2021 में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन, अपनी आर्थिक स्थिति के कारण कोचिंग नहीं कर पाते हैं। जिले में वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) को 404 विद्यार्थियों के चयन का लक्ष्य मिला था। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष 288 छात्रों ने ही आवेदन किया था। छात्रों की कम संख्या के देखते हुए शासन ने विद्यार्थियों का ऑफलाइन चयन के निर्देश दिए। बाद में अकादमी द्वारा 116 और विद्यार्थियों का चयन किया गया।

दो संस्थानों में चल रहीं क्लासेज
अभ्युदय योजना के अंतर्गत क्लासेज संचालन हिन्दू कॉलेज और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में हो रहा है। इसमें हिन्दू कॉलेज में यूपीएससी के लिए 202 विद्यार्थी और महिला पॉलिटेक्निक में नीट के 115, जेईई के 36 और सीडीएस, एनडीए के 51 विद्यार्थी ऑफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

80 शिक्षकों ने किया आवेदन
समाज कल्याण विभाग के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए मंडल से 80 शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है। इसमें 42 यूपीएससी, 13 जेईई, नीट और 25 एनडीए, सीडीएस के हैं। बताया कि हिन्दू कॉलेज में नौ सदस्यीय टीम की निगरानी में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही हैं। सोमवार को अंतिम सूची जारी की जाएगी।

इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक बल, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी, बीएड, टीईटी आदि शामिल हैं।

अभ्युदय योजना के तहत विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। शासन के निर्देश पर नए शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। साथ ही पुराने शिक्षकों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता का आकलन भी किया जा रहा हैं। सोमवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा चयनित शिक्षकों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। -मो. मुश्ताक अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दिल्ली की रामलीला में गरजेगा मुरादाबाद का दशानन