मुरादाबाद : दिल्ली की रामलीला में गरजेगा मुरादाबाद का दशानन

मुरादाबाद,अमृत विचार। इस बार दिल्ली की रामलीला में मुरादाबाद के दशानन का अट्टहास सुनाई देगा। पिछले 21 साल से रामलीला में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रदीप गोस्वामी रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में लंकेश का किरदार निभाएंगे। शहर के सतीश जोजफ श्री शिव कला एवं सांस्कृतिक समिति के डायरेक्टर …

मुरादाबाद,अमृत विचार। इस बार दिल्ली की रामलीला में मुरादाबाद के दशानन का अट्टहास सुनाई देगा। पिछले 21 साल से रामलीला में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रदीप गोस्वामी रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में लंकेश का किरदार निभाएंगे। शहर के सतीश जोजफ श्री शिव कला एवं सांस्कृतिक समिति के डायरेक्टर हैं।

  • पिछले 21 साल से रामलीला में कर रहे हैं हनुमान व लंकेश का रोल
  • दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा मुरादाबादी शैली की रामलीला का आयोजन

स्टेशन रोड पर मिश्रा बिल्डिंग में रहने वाले प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था। उनके चाचा राजेंद्र गोस्वामी जागरण करते थे। प्रदीप उनके साथ जागरण पार्टी में जाते थे। यहीं से उन्हें अभिनय का चस्का लग गया। माता के जागरण से ही उनके अभिनय की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने अभिनय के महारथी डॉ. प्रदीप शर्मा, आलोक राठौर और त्रिलोक के साथ भी काम किया।

मजबूत शरीर और लंबी कद काठी की वजह से उन्होंने 15 साल तक लगातार महाबली हनुमान का किरदार निभाया। पिछले छह वर्ष से वह लंका के राजा दशानन का किरदार निभा रहे हैं। न केवल दिल्ली बल्कि मुंबई के मलाड में भी उन्होंने अपने अभिनय और मुरादाबादी शैली की रामलीला का लोहा मनवाया। वह डायरेक्टर राजेश के साथ एक बार मलाड गए थे। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के माडल टाउन, परेड ग्राउंड, लवकुश मैदान, विवेक विहार, पश्चिम विहार, नरेला और रामलीला मैदान में भी अपने अभिनय के झंडे गाढ़े। अभिनय के अलावा प्रदीप गोस्वामी राजनीति में भी अच्छी पकड़ रखते हैं। होटल कारोबार करने वाले प्रदीप भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष भी हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : झूठी मोहब्बत में प्रेमी ने लूट लिए अरमान…