मुरादाबाद : कन्या सुमंगला योजना में अब छह बार आवेदन से मिलेगी निजात

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संचालित कन्या सुमंगला योजना में शासन ने बड़ी राहत दी है। योजना में अब छह बार आवेदन करने से निजात मिलेगी। क्योंकि सरकार ने इसमें बदलाव किया है। अब एक बार के आवेदन पर ही छह चरणों का स्वचलित प्रणाली से भुगतान हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संचालित कन्या सुमंगला योजना में शासन ने बड़ी राहत दी है। योजना में अब छह बार आवेदन करने से निजात मिलेगी। क्योंकि सरकार ने इसमें बदलाव किया है। अब एक बार के आवेदन पर ही छह चरणों का स्वचलित प्रणाली से भुगतान हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार योजना की धनराशि 15000 से बढ़ाकर 25000 करने जा रही है। जिले में इसके 14500 लाभार्थी हैं। जबकि 2000 आवेदनकर्ताओं का सत्यापन ही नहीं हो पाया। 13500 आवेदनों को खामियों के चलते निरस्त कर दिया गया है।

महिला कल्याण विभाग उप्र द्वारा एक अप्रैल-2019 से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई। जबकि योजना का उद्घाटन 25 अक्टूबर को किया गया था। जिले को 34000 बेटियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है। योजना के तहत आवेदन और जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इसके तहत छह श्रेणियों में बेटियों को 15000 की धनराशि प्रदान की जाती है। इनमें प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म के उपरांत 2000, द्वितीय श्रेणी एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000, तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में प्रवेश के उपरांत 2000, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छह में प्रवेश के बाद 2000, पांचवीं श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के बाद 3000 व छठी श्रेणी में स्नातक अथवा दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत 5000 की एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाती है।

ये हैं पात्रता के नियम
लाभार्थी का परिवार प्रदेश का निवासी हो। उसके पास स्थानीय निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, विद्युत और फोन का बिल मान्य होगा। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये हो। एक परिवार की दो ही बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो ही बच्चे हों।

ये हुए बदलाव
पहले हर श्रेणी में अलग-अलग आवेदन करना पड़ता था, अब एक बार आवेदन के बाद स्वचालित सिस्टम के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा।पहले योजना के लाभार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य था, लेकिन अब क्षेत्र ग्रामीण बैंक और डाकघर में बैंक खाता मान्य होगा। पहले आवेदन को 10 रुपये का स्टॉप शपथ पत्र के रूप में देना होता था।

कन्या सुमंगला योजना में अब तक 31000 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें 14500 का शासन से पैसा जारी हो चुका है। 1000 आवेदन का जल्द भुगतान किया जाएगा। 13500 आवेदन तमाम खामियों के चलते निरस्त कर दिए गए हैं। शासन ने योजना को सरल बनाते हुए छह बार के आवेदन से निजात दी है। -नरेश चौहान, प्रभारी अधिकारी जिला प्रोबेशन विभाग

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अपनों से रार व रिश्तों में तकरार से बढ़े महिला अपराध, अपराधियों की नकेल कसने में विफल रहा पुलिस प्रशासन