जयप्रदा टिप्पणी मामला: रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां ने कोर्ट में किया सरेंडर, गए जेल
मुरादाबाद,अमृत विचार। रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा पर टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां ने बुधवार को मुरादाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि रामपुर से सांसद बनने के बाद आजम खां …
मुरादाबाद,अमृत विचार। रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा पर टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां ने बुधवार को मुरादाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि रामपुर से सांसद बनने के बाद आजम खां के स्वागत के लिए 30 जून 2019 को मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।
इस मामले में कटघर थाने में रामपुर के सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन, स्वार विधायक अब्दुल्लाह आजम, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां, फिरोज खां व आरिफ लोगों को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी सुनवाई मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। सभी आरोपी पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, लेकिन अजहर खां पिछले दो साल से फरार चल रहा थे। इस बीच 23 अगस्त 2020 को कोर्ट ने कुर्की आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद से कोर्ट से लगातार अजहर के खिलाफ वारंट जारी हो रहे थे।
बुधवार को अजहर खां अपने वकील फसीउल्ला खान और शबनूर के साथ एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट स्मिता गोस्वामी की कोर्ट में पेश हुए। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि अजहर खां की ओर से आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पेश किया गया था। कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अजहर खां को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया।
अधिवक्ता बोले- 29 को डालेंगे डिस्चार्ज एप्लीकेशन
रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के अधिवक्ता एडवोकेट फसीउल्ला ने कहा कि कोर्ट ने अजहर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि जिस सभा में मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन व आजम खां समेत अन्य लोगों ने जयाप्रदा पर अभद्र टिपण्णी की थी, उस समय अहजर भी मंच पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने कोई टिपण्णी नहीं की थी। एडवोकेट ने कहा कि 29 मार्च को वह इस मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन कोर्ट में डालेंगे।
अजहर खां पर रामपुर कोर्ट में चल रहे हैं 13 मुकदमें
आजम खां के खास माने-जाने वाले रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां पर रामपुर न्यायालय में 13 अन्य मुकदमें विचाराधीन है। अजहर खां के वकील फसीउल्ला खां ने बताया कि रामपुर कोर्ट भी बी वारंट पर अजहर खां को तलब किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : होली और शब-ए-बारात के मौके पर 24 घंटे होगी पानी की सप्लाई, क्यूआरटी टीम का किया गया गठन