मुरादाबाद : यूपी पुलिस का टॉप मोस्ट वांटेड बनने की राह पर खनन माफिया जफर

मुरादाबाद, अमृत विचार। फरार खनन माफिया व 50,000 रुपये का इनामी जफर अली यूपी पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची में शामिल हो सकता है। उसकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश में इनाम राशि दोगुनी कर दी गई है। अब एक लाख रुपए का इनामी बना जफर चंद दिनों में ही पांच लाख रुपये वाले …
मुरादाबाद, अमृत विचार। फरार खनन माफिया व 50,000 रुपये का इनामी जफर अली यूपी पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची में शामिल हो सकता है। उसकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश में इनाम राशि दोगुनी कर दी गई है। अब एक लाख रुपए का इनामी बना जफर चंद दिनों में ही पांच लाख रुपये वाले अपराधियों की श्रेणी में आने वाला है। क्योंकि, अब उसकी तलाश यूपी संग उत्तराखंड पुलिस भी कर रही है।
उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर गांव में 12 अक्टूबर की शाम करीब सवा छह बजे खनन माफिया जफर अली निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी व मुरादाबाद पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें गोली लगने से वहां के ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की बीवी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई। बदमाशों की गोली व बंधक बनाकर पीटे जाने से ठाकुरद्वारा थाना के प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हुए। जबकि जफर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लाक प्रमुख की सरपरस्ती में बदमाशों ने पुलिस को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान यूपी पुलिस बैकफुट पर आ गई। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज फिलहाल मुरादाबाद में चल रहा है। सूत्रों की मानें तो फरार जफर अली को गिरफ्तार करने की नए सिरे से योजना बनाई जा रही है। डीआइजी शलभ माथुर व एसएसपी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में आपरेशन जफर शुरू है। जफर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिसिया प्रतिबद्धता को सिर्फ इस बात से समझा जा सकता है कि वारदात के दूसरे ही दिन जफर की गिरफ्तारी पर इनामी राशि बढ़ाने की कवायद तेज हो गई।
उधर, इनाम राशि में वृद्धि की संस्तुति करते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने शुक्रवार को एडीजी बरेली जोन को पत्र लिखा। पुलिस के हर मूवमेंट व घटनाक्रम पर शासन की पैनी नजर है। शासन फरार जफर की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि पांच लाख रुपए तक घोषित करने का मन बना चुका है। इनाम राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस की तेजी व शासन की शक्ति से अब यह बात साफ हो गई है कि खनन माफिया जफर अली फिलहाल यूपी पुलिस की टॉप मोस्ट वांटेड सूची में पहले पायदान पर है।
50,000 के इनामी जफर अली की अविलंब गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि में वृद्धि करने की संस्तुति की गई है। शुक्रवार को एडीजी को पत्र लिखकर इनाम राशि एक लाख रुपये करने का अनुरोध किया गया है। जफर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। उत्तराखंड बार्डर समेत नेपाल की सीमा पर भी पुलिस की पैनी नजर है।–हेमंत कुटियाल, एसएसपी
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त नहीं