मुरादाबाद : कुख्यात फहीम एटीएम के चक्रव्यूह में चकरघिन्नी बनी पुलिस

मुरादाबाद : कुख्यात फहीम एटीएम के चक्रव्यूह में चकरघिन्नी बनी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस को गच्चा देकर फरार कुख्यात फहीम एटीएम पुलिस के गले की फांस बन गया है। फरार होने के चार दिन बाद भी फहीम का पता नहीं चला है। अब संभावना व आशंका को आधार बनाकर पुलिस एटीएम की तलाश कर रही है। फहीम की तलाश में पुलिस दक्षिण भारत के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस को गच्चा देकर फरार कुख्यात फहीम एटीएम पुलिस के गले की फांस बन गया है। फरार होने के चार दिन बाद भी फहीम का पता नहीं चला है। अब संभावना व आशंका को आधार बनाकर पुलिस एटीएम की तलाश कर रही है। फहीम की तलाश में पुलिस दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों की परिक्रमा कर रही है। इसके बाद भी फहीम या उससे संबंधित वर्तमान सूचना पुलिस के पास नहीं है। हालात बता रहे हैं कि पुलिस शातिर फहीम के चक्रव्यूह में फिलहाल फंस चुकी है।

अपराधी से सफेदपोश नेता बनने की चाह रखने वाला फहीम एटीएम बेहद शातिर व चालाक है। वह बीते छह माह से फरार होने की योजना बनाता रहा। इस योजना की भनक बिजनौर अथवा मुरादाबाद पुलिस को नहीं लगी। पुलिस की इस चूक का ही परिणाम रहा कि कानून के रखवाले फिलहाल चारों खाने चित हैं। कांठ थाना क्षेत्र में उमरी कलां का रहने वाला फहीम उर्फ एटीएम बीते गुरुवार को पाकबड़ा में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बीते छह माह से वह बिजनौर जेल में बंद था। हत्या के मुकदमे में फहीम को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होना था।

कुख्यात बदमाश के इशारे पर नाच रहे बिजनौर पुलिस के दोनों सिपाही उसे साथ लेकर पाकबड़ा पहुंच गए। वहां से पत्नी समेत फहीम फरार हो गया। उत्तर भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका फहीम फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। फहीम तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस की पांच टीम लगातार उसके करीबियों के घर दबिश दे रही हैं। यहां तक कि फहीम के चार जमानतदारों से पुलिस पूछताछ भी पूरी कर चुकी है। फिर भी खाकी के हाथ खाली हैं। पुलिस को संदेह है कि लूट व चोरी की बड़ी घटनाएं फहीम ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व गोवा में अंजाम दी हैं। उन प्रदेशों में फहीम पर 50 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि फहीम का नेटवर्क दक्षिण भारत के राज्यों में भी होगा। उन नेटवर्क की तलाश व फहीम तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस टीमें दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में भेजी गई हैं।

फहीम ने तोड़ा मोबाइल फोन से नाता
फहीम की तलाश पुलिस के साथ-साथ यूपी की एसटीएफ भी कर रही है। उच्च तकनीकी से लैश एसटीएफ व पुलिस की सर्विलांस टीम के लिए फहीम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। फरार होने के चार दिन बाद एसटीएफ व सर्विलांस टीम के हाथ खाली है। पुलिस की इस विफलता के पीछे इलेक्ट्रानिक उपकरण की निष्क्रियता है। मतलब यह है कि पुलिस कस्टडी से फरार फहीम एटीएम इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा। ऐसे में फहीम के करीबी भी शातिर बदमाश से उतनी ही दूर हैं, जितनी कि मुरादाबाद की पुलिस। इस हालात में फहीम को दोबारा दबोचना आसन नहीं होगा।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें लगातार फहीम का पीछा कर रही हैं। कुछ टीमों को दक्षिण भारत के उन राज्यों में भेजा गया है, जहां से कुख्यात बदमाश का आपराधिक नाता रहा है। फहीम को जल्द गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गई है।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : भ्रष्टाचार से मिलेगी राहत, पुलिस कसेगी नकेल