मुरादाबाद : भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे भाजपा नेता, पुलिस के नाम पर धनउगाही का आरोप

मुरादाबाद : भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे भाजपा नेता, पुलिस के नाम पर धनउगाही का आरोप

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर धनउगाही करने का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों में से एक जहां खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी बता रहा है, वहीं दूसरे आरोपी की पहचान कथित पत्रकार व यू ट्यूबर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर धनउगाही करने का एक मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों में से एक जहां खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी बता रहा है, वहीं दूसरे आरोपी की पहचान कथित पत्रकार व यू ट्यूबर के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से वह डेढ़ लाख रुपये बरामद करने की कोशिश हो रही है, जिसे मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर ऐंठा गया था।

पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी के मुताबिक धनोरा मंडी गांव चुचैला कला का रहने वाला महबूब मंगलवार रात पाकबड़ा थाने पहुंचा। उसने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के एवज में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल संयोजक शवाहत चौधरी ने उससे डेढ़ लाख रुपये वसूले हैं। महबूब के दावे से पुलिस के होश उड़ गए। थाना प्रभारी घटना की तह तक जाने में जुटे। बुधवार को थाना प्रभारी ने कथित भाजपा नेता को थाने बुलाया। महबूब से उसका सामाना कराया। तब पता चला कि पुलिस के नाम पर रुपये के खेल में यू ट्यूबर शाहिद निवासी ग्राम समाथल भी शामिल है। वह खुद के पत्रकार होने का दावा करता है। दिन में कई बार शाहिद थाने के चक्कर भी काटता है।

थाना प्रभारी ने शाहिद को भी थाने तलब कर लिया। तीनों से पूछताछ में बड़े खेल का पता लगा। महबूब ने बताया कि भाजपा का कथित नेता मूलरूप से उसी के गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह पाकबड़ा में मकान बनाकर रहता है। महबूब की ससुराल बिजनौर के हलदौर में है। दहेज उत्पीड़न में कुछ माह पहले ससुरालियों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जेल से बाहर निकलने के बाद से ही महबूब ससुरालियों व पत्नी को सबक सिखाने की कोशिश में जुट गया। उसने मन की बात भाजपा के कथित नेता को बताया। तब भाजपा नेता ने पुलिस से सीधी पकड़ होने का दावा करते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कराना उसकी चुटकी का खेल है।

भाजपा नेता के दावे पर महबूब को यकीन हो गया। महबूब ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपये का भुगतान कथित भाजपा नेता को कर दिया। रुपये हथियाने के बाद भाजपा नेता ने कथित पत्रकार शाहिद का इस्तेमाल किया। मोबाइल फोन पर शाहिद को दारोगा बताकर भाजपा नेता ने अपने पास बुलाया। महबूब के सामने उसने डेढ़ लाख रुपये शाहिद को सौंप दिया। शाहिद ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने का दावा करते रुपये जेब में रख लिया। महबूब के जाने के बाद वह दोबारा भाजपा नेता के घर गया। कुल रकम में से 15 हजार रुपये अपने पास रखने के बाद शेष एक लाख 35 हजार रुपये शाहिद ने भाजपा नेता को वापस कर दिया। वक्त गुजरने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। भाजपा नेता मुकदमे की प्रति मुहैया कराने में असमर्थ रहा। संदेह होने पर महबूब पाकबड़ा थाने पहुंचा। तब पर्दे के पीछे चल रहे भ्रष्टाचार व पुलिस का नाम बदनाम करने के खेल का भंडाफोड़ हो सका।

कथित भाजपा नेता व एक यूट्यूबर समेत दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों से पूछताछ हो रही है। पुलिस के नाम पर वसूली गई रकम बरामद करने की कोशिश हो रही है। पुलिस की छवि धूमिल करते हुए धोखाधड़ी के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों आरोपी जेल भेजे जाएंगे।-मोहित चौधरी, थाना प्रभारी पाकबड़ा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पुलिस की नाक के नीचे शोरूम का ताला तोड़ एक लाख का सामान समेटा