कानपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; एक आरोपी जेल से छूटकर आया था...

 कानपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; एक आरोपी जेल से छूटकर आया था...

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में ऑटो चालक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है, कि दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसमें से एक आरोपी अभी हाल में जेल से छूटकर आया था। आरोपियों ने उसकी हत्या करने के बाद लहूलुहान शव को ऑटो में फेंककर फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

पनकी पड़ाव भौंती प्रतापपुर निवासी 26 वर्षीय सुबोध सोनी ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी प्रतीक्षा उर्फ गोलू, एक पांच वर्षीय बेटा अथर्व है। ससुर जय कुमार ने बताया कि तीन फरवरी को नौबस्ता निवासी एक युवक को पुलिस ने तमंचे के साथ जेल भेजा था। जिसके बाद आठ मार्च को वह जेल से छूटकर आया था। इसके बाद से वह दामाद सुबोध से मुखबिरी कर पुलिस से पकड़वाने की रंजिश मानने लगा था। ससुर का आरोप है, कि गुरुवार को आरोपी अपने दोस्त एक दोस्त के साथ घर आया।

दोनों सुबोध को शराब पिलाने के बहाने उसकी ऑटो से ही दादा नगर में एक पेट्रोल पंप के पास सुनसान में ले गए। इसके बाद वहां पर पहले शराब पिलाई और फिर बेरहमी से मारपीट की। आरोप है, कि उसके सिर पर कोई धारदार हथियार से वार किया गया जिससे खून बहना बंद नहीं हुआ। इसी बीच मौका पाकर सुबोध ने अपनी पत्नी आयुषी को फोन कर घटना की जानकारी दी।

आयुषी ने देवर अभिषेक को फोन किया और मौके पर जाने को कहा। आरोप है, कि अभिषेक अपने लोगों के साथ ढूंढते मौके पर पहुंचा वहां सुबोध ऑटो के अंदर लहूलुहान पड़ा था। वह लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

परिजनों ने बताया कि सुबोध के माता-पिता की पहले देहांत हो चुका है। घटना के बाद गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस संबंध में गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...