कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...

डीपीआर की समीक्षा आईआईटी रुड़की कर रहा, 11 से अधिक नाले होंगे पूरी तरह टैप्ड

कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। गंगा और पांडु नदी में गिरने वाले नालों को पूरी तरह से टैप्ड करने के लिये समय सीमा तय हो गई है। एनजीटी की सख्ती के बाद जलनिगम ने कानपुर नगर में नदियों में गिर रहे नालों को जून 2027 तक पूरी तरह से टैप्ड कर लेने की सीमा तय की है। इसके लिए 152 करोड़ रुपये की डीपीआर भी बना ली गई है। जिसकी संस्तुति के लिये जलनिगम ने एनएमसीजी नई दिल्ली को भेजा है। जलनिगम के मुख्य अभियन्ता (कानपुर क्षेत्र) सुधीर कुमार सिंह के अनुसार डीपीआर की समीक्षा आईआईटी रुड़की कर रहा है।

कानपुर में कुल 33 नाले हैं। 27 नाले कानपुर नगर में और 6 नाले बिठूर में स्थित हैं। कानपुर नगर के 27 नालों में से 18 नाले गंगा नदी एवं 9 नाले पाण्डु नदी से संबंधित हैं। गंगा नदी के 18 नालों में 11 नाले टैप्ड, 6 अनटैप्ड एवं 1 नाला बरसाती है। पाण्डु नदी के 9 नालों में से 4 नाले टैप्ड, 3 नाले अनटैप्ड एवं 2 नाले आंशिक टैप्ड हैं। सभी अनटैप्ड नालों के टैपिंग कार्य के लिये डीपीआर बना ली गई है। 

जिस पर अनुमानित खर्च 152.02 करोड़ रुपये आने की संभावना है। जलनिगम के अनुसार डीपीआर के अनुमोदन, धनावंटन और निविदा को अंतिम रूप दिये जाने के बाद यह कार्य सम्पादित कराकर माह जून, 2027 तक समस्त अनटैप्ड नालों को टैप कर लिया जायेगा। अभी अनटैप्ड नालों के सीवेज का शोधन नगर निगम, कानपुर द्वारा बायोरिमेडियेशन के जरिये कराया जा रहा है।

बिठूर के 6 नाले पूरी तरह टैप्ड

जलनिगम के अनुसार बिठूर नगर पंचायत में 6 नाले हैं। जिनको पूरी तरह टैप कर लिया गया है। नाले के पानी का शोधन कन्सट्रैक्टेड वेटलैण्ड तकनीकी द्वारा कराया जा रहा है।

इन अनटैप्ड नालों से नदियों का पानी दूषित

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अभी रानीघाट नाला, गोलाघाट, सत्तीचौरा, डब्का, मदारपुर व किशनपुर 6 नाले 
अनटैप हैं, जिससे गंदगी गंगा में गिरती है। इसके अलावा 2 आंशिक टैप्ड परमिया व गुप्तारघाट नाले से ओवरफ्लो होकर सीवेज गंगा नदी में मिलता है। वहीं पांडु नदी में 3 अनटैप्ड नाले पिपौरी, अर्रा, सागरपुरी नाला गिर रहा है। पांडु नदी में आंशिक टैप्ड 3 नाले हलवाखाड़ा, पनकी थर्मल व गन्दा नाला ओवरफ्लो होकर गिरता है। हालांकि शासन की सख्ती की वजह से अधिकारी बायोरेमिडिएशन के जरिये नालों की गंदगी गंगा नदी में जाने से रोक रहे हैं।

राष्ट्रीय हरित अभिकरण ने कानपुर के अनटैप्ड नालों को टैप किये जाने संबंधी समय सीमा मांगी थी। जिसपर कानपुर मंडल आयुक्त को जानकारी दे दी है। हम सभी नालों को जून 2027 तक टैप्ड कर लेंगे।- सुधीर कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण (कानपुर क्षेत्र)

ये भी पढ़ें- जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार