मुरादाबाद : सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, कारोबारी की मौत

मुरादाबाद : सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, कारोबारी की मौत

मुरादाबाद,अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुए …

मुरादाबाद,अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई।हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया।

हादसे का शिकार हुए 42 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र महिपाल सिंह ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा अफजल के निवासी थे। वह दुल्हापुर गांव में खाद, बीज व कीटनाशक की दुकान चलाते थे। रविवार देर रात वह दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। दुकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर ही सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। विपिन कुमार उधर से गुजर रहे थे कि तभी सामने से डीसीएम आ गई। डीसीएम की लाइट पड़ने से उनकी आंखें चुंधियां गईं। परिणामस्वरूप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी।

आसपास के दुकानदार घायल को पहले काशीपुर और फिर मुरादाबाद ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कारोबारी विपिन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी ऊषा देवी, बेटी प्रांची और बेटा प्रिंस बुरी तरह बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बीएससी का छात्र गायब, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई