लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

रजागंज, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
गोला कोतवाली के गांव मुड़िया निवासी संजय (40) रविवार की शाम घर का सामान लेने रजागंज गया था। वापस आते समय रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे एंबुलेंस 108 से सीएचसी ले गए थे, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान संजय की मौत हो गई। मौत की खबर घर आते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: 1608 में फेफड़ों और 2080 लोगों के अन्य अंगों में मिली टीबी, जानिए लक्षण-उपाय