मुरादाबाद : मंदिर परिसर में बाबा गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों में रोष

मुरादाबाद : मंदिर परिसर में बाबा गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर ग्रामीणों में रोष

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव फैजुल्ला गंज के मंदिर परिसर में स्थित बाबा गोरखनाथ की मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। ग्राम प्रधान ने नई मूर्ति रखने …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव फैजुल्ला गंज के मंदिर परिसर में स्थित बाबा गोरखनाथ की मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। ग्राम प्रधान ने नई मूर्ति रखने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

गांव से जसपुर को जाने वाली रोड पर श्मशान के पास बाबा गोरखनाथ का मंदिर है। मंदिर में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां लगी हुई हैं, जबकि बाबा गोरखनाथ की मूर्ति बाहर लगी हुई है। ग्राम प्रधान पति संजय सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में सोमवार को दोयज का मेला लगा था।

मेले में काफी संख्या मे श्रद्धालुओ ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। मंगलवार सुबह लोग वहां घूमने के लिए गए तो उन्होनें वहां पर बाबा गोरखनाथ की मूर्ति खंडित मिली। मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे दान पात्र का ताला भी टूटा हुआ था। उसमें पैसे भी गायब थे। मंदिर का समान तख्त आदि पास के खेत में पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की। ग्रामीणों से क्षतिग्रस्त मूर्ति का विसर्जन करने का अनुरोध किया है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त गांव राघूवाला के व्यक्ति का इसमें हाथ होने की जानकारी मिली है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उधर पुलिस के अनुरोध पर ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को राम गंगा में विसर्जित कर दिया है। प्रधान पति ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाबा गोरखनाथ की नई मूर्ति मंदिर में आ गई है। जिसे विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-रामपुर: अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पासपोर्ट अधिकारी की गवाही पूरी

ताजा समाचार

पीलीभीत: 10 साल बाद बीसलपुर चेयरमैन के पति को मिली राहत, मुकदमे में तीन दोषमुक्त
कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को एमसीडी के लिए किया मनोनीत, जानें- लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल
लखीमपुर खीरी: पान मसाला चोरी का विरोध करने पर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, मौत 
दिल्ली जामा मस्जिद पर रमजान की रौनक: इफ़्तार के लिए दूर-दराज के इलाकों से पहुंच रहे रोजेदार
शाहजहांपुर: प्रेम-प्रसंग में छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम