मेरठ: पुलिस चौकी के पास व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, बाजार हुआ बंद

मेरठ: पुलिस चौकी के पास व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, बाजार हुआ बंद

मेरठ। जिले में रविवार को पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद सभी व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करते हुए रोड जाम कर दिया। वहीं, मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों …

मेरठ। जिले में रविवार को पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद सभी व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद करते हुए रोड जाम कर दिया।

वहीं, मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को कानून का हवाला देकर यह कहा गया कि आपकी कानून व्यवस्था है। दूसरी ओर घायल व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पढ़ें: हरदोई: 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम का विधायक आशीष सिंह ने गणेश पूजन कर किया शुभारंभ

बता दें कि टीपीनगर थाना क्षेत्र के पंजाबीपुरा निवासी निवासी पुनीत जैन को रविवार की दोपहर दो बदमाशों गोली मार दी। इसके बाद पैदल ही भाग निकले। गोली लगने के बाद खून से लथपथ व्यापारी जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां लग गई।

व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी…

व्यापारी पुनीत जैन को गोली मारने के बाद बुढ़ाना गेट का बाजार बंद कर दिया गया। यहां व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर, दरोगा, इंस्पेक्टर और सीओ कोतवाली से व्यापारियों के बीच नोकझोंक हुई। व्यापारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था चौपट इसके बाद व्यापारियों ने जाम लगाकर हंगामा करते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है। उस वक्त पुलिस चौकी पर कोई भी नहीं था।

यह भी पढ़ें: कानपुर में पहले टेस्ट मैच के लिये किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम