हरदोई: 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम का विधायक आशीष सिंह ने गणेश पूजन कर किया शुभारंभ

हरदोई: 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम का विधायक आशीष सिंह ने गणेश पूजन कर किया शुभारंभ

मल्लावां (हरदोई)। नगर के श्री बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वधान में 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस रामलीला कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह “आशू” ने फीता काटकर किया। उसके पश्चात उनकी ओर से भगवान गणेश जी का पूजन कर आरती उतारी गई। साथ ही …

मल्लावां (हरदोई)। नगर के श्री बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वधान में 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस रामलीला कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह “आशू” ने फीता काटकर किया। उसके पश्चात उनकी ओर से भगवान गणेश जी का पूजन कर आरती उतारी गई।

साथ ही श्री बजरंग बली मन्दिर में हनुमान जी अलौकिक दर्शन कर मत्था टेक कर आशिर्वाद लिया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह “आशू” ने रामलीला कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर कहा भगवान के आदर्शों को रामलीला कार्यक्रम माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया जाता है। ताकि नई पीढ़ी को भगवान राम के विषय में जानकारी हो सके। भगवान राम ने कैसे असत्य पर सत्य की विजय पाई और किस तरह उन्होंने पुत्र धर्म का पालन किया।

पढ़ें: हरदोई: आरटीओ ने बिलग्राम में पकड़ी डबल डेकर बस, दबंग ऑपरेटर ने पत्रकार को बोले अभद्र शब्द

वहीं, रामलीला कार्यक्रम में कृष्णा हिंदुस्तानी म्यूजिकल ग्रुप वृंदावन धाम के कलाकारों ने नारद मोह, रावण दिग्विजय की लीला का मंचन किया। इस मौके पर रामलीला समित के अध्यक्ष रजनीश मिश्र, महामंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र, प्रेम सील पांडे, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, सुधीर मिश्र, गौरव मिश्र, संतोष शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, नीलेश मिश्रा, संतोष मिश्र, नरेश कनौजिया, रवि शंकर दीक्षित , नरेश हंस , राकेश हंस सहित काफी लोग कार्यक्रम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  कानपुर में पहले टेस्ट मैच के लिये किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

PM मोदी के UP दौरे का आज आखिरी दिन, DGP सम्मेलन में होंगे शामिल

पीएम मोदी आंतरिक सुरक्षा पर केंद्रित 56वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को यहां पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर सकते हैं।