मुरादाबाद : गेहूं खरीद में मुरादाबाद संभाग लखनऊ से आगे, प्रदेश में दूसरा स्थान

पहले स्थान पर बरेली बरकरार, मुरादाबाद संभाग दूसरे, तीसरे पर झांसी व चौथे पर लखनऊ, चित्रकूट मंडल पांचवें स्थान पर

मुरादाबाद : गेहूं खरीद में मुरादाबाद संभाग लखनऊ से आगे, प्रदेश में दूसरा स्थान

मुरादाबाद, अमृत विचार। गेहूं खरीद में मुरादाबाद संभाग लखनऊ से भी आगे आकर दूसरे स्थान पर पहुंचा है। जबकि बरेली सर्वाधिक खरीद के साथ टाप फाइव में प्रथम स्थान पर है। मुरादाबाद संभाग में अब तक 76,396 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। जबकि 13,46,89 मीट्रिक टन के साथ बरेली संभाग प्रदेश में पहले स्थान पर बना है।

प्रदेश में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शासन की प्राथमिकता है। शासन की नीतियों को साकार करते हुए मुरादाबाद संभाग प्रदेश में टाप फाइव की सूची में दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 76,396 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। जबकि पहले स्थान पर बरेली मंडल में 1,34,689 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। मुरादाबाद संभाग की स्थिति प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी बेहतर है। लखनऊ खरीद के मामले में चौथे और चित्रकूट मंडल पांचवें स्थान पर बना है। लखनऊ में 55,274 और झांसी में 65,584 मीट्रिक टन खरीद हुई है।

गेहूं खरीद में पांच शीर्ष संभाग की स्थिति

  • मंडल खरीद (मीट्रिक टन में)
  • बरेली 1,34,689
  • मुरादाबाद 76,396
  • झांसी 65,584
  • लखनऊ 55,274
  • चित्रकूट 48,203


जिलेवार रैकिंग में मुरादाबाद 10वें नंबर पर

  • जिला खरीद (मीट्रिक टन में)
  • शाहजहांपुर 59,102
  • जालौन 29,515
  • बरेली 28,598
  • पीलीभीत 27,522
  • खीरी 26,420
  • रामपुर 25,740
  • हमीरपुर 23,574
  • झांसी 24,153
  • सम्भल 21,726
  • मुरादाबाद 21,554 मीट्रिक टन

मुरादाबाद संभाग खरीद में पहले से बेहतर स्थिति में है। प्रदेश में गेहूं खरीद के मामले में मुरादाबाद मंडल दूसरे स्थान पर है। जो लखनऊ से भी बेहतर स्थिति है। इसमें और तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों व खरीद एजेंसियों के प्रभारियों को दिया है। जल्द ही आंकड़े और बेहतर होंगे।-मनोज कुमार, संभागीय नियंत्रक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गांव पहुंचे दोनों श्रमिकों के शव तो दहाड़ें मारकर रोने लगे परिजन, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार