लखनऊ: इलाज कराने शख्स खुद चलकर पहुंचा था अस्पताल, हुई मौत

लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली, यह पूरा मामला रविवार रात का बताया जा रहा है,जिसके बाद आज सुबह अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। आरोप है कि शख्स खुद इलाज कराने अस्पताल चलकर आया था,शख्स के हाथ …
लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली, यह पूरा मामला रविवार रात का बताया जा रहा है,जिसके बाद आज सुबह अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।
आरोप है कि शख्स खुद इलाज कराने अस्पताल चलकर आया था,शख्स के हाथ की हड्डी टूटी हुयी थी,अस्पताल में चिकित्सक ने जांच कर तत्काल ऑपरेशन की बात कही,ऑपरेशन के दौरान ही शख्स की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कहकर परिजनों को शांत कराया है।
दरअसल,इन्दिरा नगर के चांदन निवासी 45 वर्षीय शीतला प्रसाद के हाथ में रविवार को चोट लग गई, जिसके बाद वह खुद ही इलाज कराने मंगलम अस्पताल पहुंचे थे,जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के परिजन बृजेश कुमार बताते हैँ कि हम लोग तो घर पर थे। उन्होंने बताया कि उनके भाई शीतला खुद से चलकर एक्स-रे कराने अस्पताल आए था। उन्होंने फोन कर बताया था कि जांच हुई तो पता चला है कि हाथ में फैक्चर है, अस्पताल के चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की बात कही। उसके बाद आपरेशन की तैयारी भी यहां के डाक्टर ने कर ली, हम लोग पहुंचे तबतक तक मरीज को डॉक्टर आपरेशन थियेटर के अंदर लेकर चले गये थे, कल देर शाम आपरेशन शुरू हुआ था।
ऑपरेशन होने लगा इसी बीच डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के दौरान मरीज के दिल की धड़कन बढ़ गयी है,रक्तचाप कम हो गया है। ऑक्सीजन की जरूरत है, परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने मरीज की मौत हो जाने के बाद भी बताना जरूरी न समझा। जानाकीपुरम पुलिस जांच की बात कह रही है।
पढ़ें-कोरोनाकाल के शुरू होने के बाद से 2.15 करोड़ लोगों को रोजगार का नुकसान- सरकार