लखनऊ : अब तक 18 ठिकानों पर छापामारी,अब्बास की तलाश जारी…पढ़ें पूरा मामला 

लखनऊ : अब तक 18 ठिकानों पर छापामारी,अब्बास की तलाश जारी…पढ़ें पूरा मामला 

लखनऊ : बांदा सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने फरार विधायक की तलाश में दिल्ली समेत गाजीपुर और मऊ जनपद के अन्य ठिकानों में छापेमारी की है। बता दें कि पुलिस ने अब्बास अंसारी के बेहद करीब दो कारोबारी …

लखनऊ : बांदा सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने फरार विधायक की तलाश में दिल्ली समेत गाजीपुर और मऊ जनपद के अन्य ठिकानों में छापेमारी की है।

बता दें कि पुलिस ने अब्बास अंसारी के बेहद करीब दो कारोबारी जुगून वालिया और यूसुफ के घर पर भी दबिश ड़ाली है। इसके बावजूद अब्बास का कोई सुराग नहीं मिला। बता दें कि लखनऊ पुलिस ने अब तक फरार विधायक की तलाश में उसके 18 ठिकानों पर छापेमारी की है। फिर पुलिस के हाथ खाली हैं।

एसीपी महानगर जया शांडिल्य के मुताबिक, अब्बास अंसारी को गिरफ्तार के करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। इन टीमें ने अब्बास अंसारी के दारूलशफा के सरकारी आवास समेत महानगर के फ्लैट में भी छापेमारी की है, लेकिन विधायक का सुराग नहीं मिला।

अब पुलिस अब्बास के पनाहगारों की तलाश में जुटी है। हालांकि, पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि अब्बास को किसने पनाह दी। इस सम्बन्ध में पुलिस अब्बास अंसारी के कई करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि सर्विलांस की मदद से पुलिस फरार विधायक की लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी है।

वहीं कयास लगाए जा रहे है कि अब्बास अंसारी प्रदेश से बाहर कहीं छिपा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अब्बास ने पंजाब में पनाह ली है। उसके खिलाफ सात अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साल 2019 में शस्त्र लाइसेंस का स्थानांतरण बिना सूचना दिए दिल्ली कराने के मामले में महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जोकि एसटीएफ की जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था।

बता दें कि अब्बास अंसारी के पास भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किए गए थे। अदालत में पेश न होने पर अब्बास अंसारी पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, हालांकि अब्बास की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें-:  गिरफ्तारी के लिये अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर पुलिस ने दी दबिश, जानें मामला