Kanpur Dehat: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार...बने व अधबने तमंचे-रायफल, कारतूस बरामद

कानपुर देहात में अवैध शस्त्र बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Kanpur Dehat: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार...बने व अधबने तमंचे-रायफल, कारतूस बरामद

कानपुर देहात, अमृत विचार। गजनेर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए निर्मित व अधबने तमंचे, रायफल, कारतूस समेत उपकरण बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया है।

एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गजनेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाए जाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

जिस पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने फोर्स के साथ गजनेर क्षेत्र के नहर कोठी खनपना पुलिया के पास छापेमारी कर एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीम उर्फ सलीम निवासी ग्राम भगवंतपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर बताया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से दो बने तमंचे, दो अर्धनिर्मित तमंचे, एक अर्धनिर्मित 315 बोर रायफल, तीन कारतूस, एक 312 बोर कारतूस (पेंदी पर चोट) व एक खोखा तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 

उन्होंने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध जनपद उन्नाव कोतवाली में चोरी, आपराधिक कृत्य, जनपद कानपुर नगर के सचेंडी थाने में चोरी, गृह भेदन, मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, गैंगस्टर एक्ट, जनपद फतेहपुर के जहानाबाद में आयुध अधिनियम के मामले में दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पतारा में आठ मई को सीएम योगी करेंगे जनसभा...जगह चिन्हित, अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ताजा समाचार

लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल
IPL 2024 : यश दयाल ने रिंकू सिंह के 'रैपिडफायर' की कड़वी यादों को एक ओवर में धोया, RCB को दिलाई प्लेऑफ में जगह
लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की