औचक निरीक्षण : नदारद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश 

मनरेगा रजिस्टर की जांच करने पर 5 कर्मी पाये गये अनुपस्थित, स्पष्टीकरण करते हुए वेतन काटने का दिया निर्देश

औचक निरीक्षण : नदारद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश 

श्रावस्ती, अमृत विचार। सोमवार को  जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खंड कार्यालय सिरसिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात 11 कर्मचारी नदारद मिले। जिसमें सहायक पंचायत अधिकारी अजीत कुमार जायसवाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर क्रमशः महेंद्र कुमार व कृष्ण दीपेश श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक क्रमशः सहेन्द्र कुमार वर्मा, कमला प्रसाद मिश्र, अभिषेक रमन, आलोक रंजन, रवि प्रकाश, अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह एवं ईओ बृजेश कुमार पाण्डेय अनुपस्थित पाए गए।

जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा इन प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं हस्ताक्षर बनाकर नदारद अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब तलब करने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है। इस दौरान मनरेगा रजिस्टर की जांच करने पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार अवस्थी, एडीओ कृषि महेन्द्र कुमार, पर्यवेक्षक बलवन्त चन्द्रा, सफाईकर्मी रामू, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता, नदारद पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए स्पष्टीकरण किए जाने का निर्देश दिया।

ब्लॉक कार्यालय एवं कैंपस में साफ सफाई ढंग से न पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी को साफ सफाई कराने के साथ ही पटरी से उतरी अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है। विकासखंड मुख्यालय पर ही संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से जवाब-तलब करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया रामबरन सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है
Chandu Champion Trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए अभिनेता
दिल्ली: AAP का प्रदर्शन आज, BJP मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा...ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़
चौथी बार संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल, जानिए क्या बोले?
Amethi Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के मतदान में स्मृति और केएल शर्मा को देनी होगी अग्नि परीक्षा