बहराइच : 12 सालों से फरार अपराधी ने मुम्बई में बनाया था ठिकाना

पुलिस और एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी को दबोचा

बहराइच : 12 सालों से फरार अपराधी ने मुम्बई में बनाया था ठिकाना

बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध कई केस दर्ज हैं। वह वर्ष 2014 से फरार चल रहा था। 

मोतीपुर थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में एक अपराधी वर्ष 2014 से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि फरार अपराधी के विरुद्ध 25000 रूपये का इनाम घोषित था। वह बलरामपुर जिले का निवासी है, लेकिन हुलिया बदलकर इस समय अपराधी मुंबई में रहता था। एसपी ने बताया कि एसओजी और मोतीपुर थाने की पुलिस को अपराधी के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़रिया के पास होने की सूचना मिली।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी की टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त वर्ष 2014 में घटना करने के उपरान्त अपने जनपद बलरामपुर से मुम्बई (महाराष्ट्र) भाग गया तथा बलरामपुर मे रहने वाले अपने परिवार के सभी सदस्यो से सम्पर्क तोड़कर मुम्बई मे बस गया और मुम्बई के ही पते पर अपना आधार कार्ड बनवा लिया तथा मुम्बई में अपने दोस्त के नाम पर सिमकार्ड व मोबाइल फोन उपयोग कर रहा था। इस तरह अपनी पहचान छिपाकर अब तक पुलिस के चंगुल से बचा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते हुए उसके बलरामपुर में रहने वाले परिजनो से संपर्क कर जिले में आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ताजा समाचार

Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास
Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण