लखीमपुर-खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लखीमपुर-खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नीमगांव थाना क्षेत्र के रायपुर घुंसी गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में पिता मेवालाल के साथ काम कर रहे आकाश (12) की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिकंद्राबाद चौकी प्रभारी आशीष सेहरावत ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में सिकंद्राबाद पावर हाउस से निकली 11 हजार की लाइन का तार टूटकर पेड़ पर गिरने से उसके नीचे पिता के साथ खेत पर काम कर रहा आकाश तारां की चपेट में आ गया, जिससे तार में चिपक कर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

गांव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घटनास्थल पर उन्हें बुलाया, लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलीम अंसारी की सूचना पर पहुचे सिकंदराबाद चौकी इंचार्ज आशीष सेहरावत ने आक्रोशित परिवार वालों को समझा बुझाकर शव को सीलकर पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया है। किशोर की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: तालाब में डूबकर आठ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम