लखनऊ : पार्क में मां के साथ टहल रहे युवक पर पिटबुल का हमला

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में शनिवार की रात उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब घर के पास एक पार्क में अपनी मां के साथ टहल रहे शख्स पर पिटबुल ने हमला कर दिया। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, पिटबुल डॉग को एक लड़का टहला रहा था। इसी बीच पिटबुल ने दूसरे शख्स …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में शनिवार की रात उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब घर के पास एक पार्क में अपनी मां के साथ टहल रहे शख्स पर पिटबुल ने हमला कर दिया। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, पिटबुल डॉग को एक लड़का टहला रहा था। इसी बीच पिटबुल ने दूसरे शख्स पर हमला कर दिया। पिटबुल के हमले के बाद घायल को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल का छुट्टी दे दी गई।

उधर युवक पर पिटबुल के हमले के बाद कुत्ता मालिक वहां से भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है। बता दें कि शुक्रवार की रात को पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में एक युवक को कुत्तों के झुंड ने नोच लिया था। उसे भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विरामखंड-2 निवासी मृदुल मिश्रा शनिवार की रात 10:30 बजे खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ पार्क में टहल रहे थे। वहीं तीन चार लोग अपने कुत्ते को टहला रहे थे। इस बीच एक नाबालिग पिटबुल को लेकर पार्क में पहुंचा। उन्होंने बताया कि अचानक पिटबुल के स्वभाव में बदलाव हुआ और वह उनकी तरफ दौड़ पड़ा। जब तक मौजूद लोग कुछ समझ पाते तो पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने पिटबुल से बचने के लिए तमाम कोशिशें की लेकिन पिटबुल ने उसके हाथ को लहूलुहान कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि पिटबुल ने उसके हाथ पर कई जगह नोंच लिया। स्थानीय लोग पिटबुल की तरफ दौड़े तब उसने पीड़ित को छोड़ा। इसके बाद लोगों ने फौरन पीड़ित को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पिटबुल के हमले के बाद कॉलोनी में दहशत मच गई है। हालांकि, पिटबुल और उसके मालिक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। रविवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पार्क में कुत्ता टहला रहे नाबालिक की पहचान की जा रही है।

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-10 निवासी रवि यादव शुक्रवार की रात बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वह अपने घर के बाहर पहुंचा तभी अवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने उनके पैर को कई जगह नोंच कर लहुलूहान कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने कुत्तों को भगाया। इसके बाद पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जागरण देखकर घर लौट रहे युवक के प्राइवेट पार्ट में पिटबुल ने काटा, कुत्ता मालिक गिरफ्तार