लखनऊ : जागरण देखकर घर लौट रहे युवक के प्राइवेट पार्ट में पिटबुल ने काटा, कुत्ता मालिक गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पिटबुल की दहशत लोगों के जेहन में उस वक्त पैदा हो गई। जब पिटबुल मालिक की मौजूदगी में जागरण देखकर घर लौट रहे युवक के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने हमला कर दिया। लहुलूहान हालत में घायल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। लगातार ब्लीडिंग होने के चलते …

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पिटबुल की दहशत लोगों के जेहन में उस वक्त पैदा हो गई। जब पिटबुल मालिक की मौजूदगी में जागरण देखकर घर लौट रहे युवक के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने हमला कर दिया। लहुलूहान हालत में घायल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। लगातार ब्लीडिंग होने के चलते घायल दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में पिटबुल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार दोपहर नगर निगम की टीम ने पिटबुल को रेस्क्यू किया है। इसके अलावा पुलिस ने पिटबुल के मालिक शिवशंकर पांडेय की गिरफ्तारी की है।

गौरतलब है कि 03 सितम्बर की रात 10:30 बजे कृष्णानगर थानाक्षेत्र के प्रेमनगर निवासी संकल्प निगम जागरण देखकर घर लौट रहा था। बता दें कि जब वह अपने घर के नजदीक पहुंचा तो एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने उनके प्राइवेट पार्ट में बुरी तरह से काट लिया। आरोप है कि जब पिटबुल ने हमला किया तो उस वक्त कुत्ते का मालिक शिव शंकर पांडेय पूरा मंजर देख रहा था, उन्होंने पीड़ित को बचाने की जहमत नहीं की।

लहुलूहान अवस्था में पीड़ित को फौरन लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे केजीएमयू रेफर कर दिया। बता दें कि अस्पताल में दो दिन तक भर्ती होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में तहीरर देते हुए पिटबुल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित का कहना है कि इलाज में काफी पैसे खर्च हुए, जिसका बिल भी लगाया गया है। इस सम्बन्ध में कृष्णा नगर प्रभारी आलोक राय का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उचित कार्रवाई की जा रही है।

यह घटनाएं भी आई समाने

  • गाजियाबाद जनपद में पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर कान और गाल नोच दिया था। बच्चे के चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके आए थे।
  • गाजियाबाद जनपद के राजनगर एक्सटेंशन में पिटबुल ने लिफ्ट में एक बच्चे को नोंच लिया था। बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ तहरीर दी थी।
  • गौमतबुद्धनगर के सेक्टर 75 के अपेक्स एथेना सोसाइटी में लिफ्ट में जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने डिलीवरी ब्वॉय सचिन पर हमला कर दिया था।
  • 13 जुलाई को लखनऊ में पिटबुल ने अपनी मकान-मालकिन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

41 देशों में पिटबुल पर प्रतिबंध

आपको बता दें कि पिटबुल कुत्ता अमेरिका, जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाडा, इटली और फ्रांस समेत 41 देशों में प्रतिबंधित है। एक्सपर्ट की मानें तो, पिटबुल नस्ल के कुत्ते किसी व्यक्ति या जानवर को कब्जे में लेने के बाद अपने जबड़ों को लॉक कर लेते हैं। ऐसे में छुड़ा पाना बेहद नामुमकिन होता है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मालकिन को मारने वाले पिटबुल को नगर निगम ने लौटाया, मेनका गांधी ने किया था फोन