लखनऊ : कोचिंग से घर जा रहे छात्र को लहूलुहान कर छीनी बाइक और मोबाइल
अमृत विचार, लखनऊ। दुबग्गा स्थित पॉवर हाउस कॉलोनी के नजदीक सोमवार देर रात कोचिंग से घर जा रहे छात्र को बदमाश धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद छात्र की बाइक व मोबाइल लूटकर बदमाश भाग निकले। आरोप है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल सीमावर्ती क्षेत्र बताते हुए ठाकुरगंज कोतवाली में …
अमृत विचार, लखनऊ। दुबग्गा स्थित पॉवर हाउस कॉलोनी के नजदीक सोमवार देर रात कोचिंग से घर जा रहे छात्र को बदमाश धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद छात्र की बाइक व मोबाइल लूटकर बदमाश भाग निकले। आरोप है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल सीमावर्ती क्षेत्र बताते हुए ठाकुरगंज कोतवाली में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की दलील दी।
काकोरी थानाक्षेत्र के जेहटा निवासी छात्र अभय श्रीवास्तव सोमवार देर रात बालागंज के कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करके बाइक से वापस घर जा रहा था। तभी दुबग्गा के टू ट्वेन्टी पावर हाउस के पास सड़क किनारे तीन से चार बदमाश खड़े थे। बाइक धीमी करने पर बदमाश ने छात्र के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।
इसके बाद बदमाश छात्र की बाइक और मोबाइल छीनकर भाग निकले। बता दें कि पीछे से आ रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर जानकारी दी। जिसके बाद दुबग्गा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने सीमावर्ती थानाक्षेत्र होने की दलील पेश करते हुए इस मामले से अपना पलड़ा झाड़ लिया है और पीड़ित छात्र को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की नसीहत दे डाली।
सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस
मंगलवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय यादव ने जांच पड़ताल कर मामला दुबग्गा थाने का बताया। जबकि दुबग्गा पुलिस मानने को तैयार नही, दो थानों के आपसी विवाद में पीड़ित परेशान नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट। इंस्पेक्टर दुबग्गा ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया मामला ठाकुरगंज थाने का है बीट इंचाज से बात करके बताते हैं।
यह भी पढ़ें:- बरेली: …जब शहर के चौराहों पर पहुंच गए यमराज