लखनऊ: लुलु मॉल में दो युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, सामने आया वीडियो
लखनऊ । राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक मॉल के अंदर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई पड़े। बता दें कि मॉल की सुरक्षा पर तैनात सिक्योरिटी …
लखनऊ । राजधानी के लुलु मॉल में नमाज अदा के बाद अब हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक मॉल के अंदर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई पड़े।
बता दें कि मॉल की सुरक्षा पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के साथ दोनों युवकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि शनिवार दोपहर राष्ट्रीय हिंदू युवा मंच के आदित्य मिश्रा और भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्या नेहा सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी।
जिसमें पुलिस ने लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। शुक्रवार की देर रात इस मसले पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार उन पर शांतिभंग की कार्रवाई थी। इस पुलिस की ओर बताया गया कि राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार करने के लिए धारा 144 लगाई है। इसका उल्लघंन करने पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 12 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर नमाज अदा करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हिंदू संगठनों ने वायरल वीडियो पर ऐतराज जताते हुए उसी स्थान पर सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी। हिंदू संगठनों की नाराजगी को लेकर मॉल मैनेजमेंट की ओर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा मॉल के भीतर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन न करने के साइनबोर्ड भी लगाए गए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : लुलु मॉल के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल