लखनऊ : स्मैक तस्कर के साथ 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार
लखनऊ । यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने करोड़ों की स्मैक तस्कर के साथ 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश के तीन साथी भी पकड़े गए हैं। बता दें कि एक मुकदमें की पैरवी में रूपयों की पूर्ति करने के मकसद से वह साजिश तहत अपराधिक घटना को अंजाम देने …
लखनऊ । यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने करोड़ों की स्मैक तस्कर के साथ 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश के तीन साथी भी पकड़े गए हैं। बता दें कि एक मुकदमें की पैरवी में रूपयों की पूर्ति करने के मकसद से वह साजिश तहत अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बदमाश के खिलाफ आजमगढ़ जनपद की सरायमीरए कोतवाली में तीन गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। साल 2017 में उसे अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इस सम्बन्ध में यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक, काफी दिनों से पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होनेकी की सूचनाएं मिल रही थी। इसी बीच टीम को जानकारी मिली कि आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली में एक मुकदमें फरार 15 हजार रुपए का इनामिया रजनीश यादव अपने दो साथियों के साथ मुबारकपुर बाजार में किसी सर्राफा व्यवसायी से लूट करने के मकसद से मुबारकपुर बाजार जाने वाला है।
इसी आधार पर टीम वहां पहुंची, जहां बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। तीनों को टीम ने पकड़ लिया। बदमाशों ने अपनी पहचान आजमगढ़ निवासी रजनीश यादव, माता प्रसाद वर्मा और गोरखपुर निवासी विशाल रजक के रूप में की। जिनके पास से तमंचा और बाइक बरामद की गई है। रजनीश ने बताया कि उसके खिलाफ आजमगढ़ के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। उस पर 15000 रुपए का इनाम घोषित है।
मुकदमें की पैरवी के लिए पैसे की जरूरत थी, जिसके लिए अपने साथियों के साथ प्लान बनाकर मुबारकपुर बाजार के किसी सर्राफा व्यवसायी से लूट करने जा रहा था। आरोपी माता प्रसाद ने बताया कि उसके खिलाफ थाना सरायमीरए में तीन मुकदमें है। वर्ष-2017 में 17 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। दूसरी तरफ स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्मैक तस्करी करने वाले तस्कर अशोक को मुजफ्फरनगर जनपद से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 1.195 किग्रा स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर समेत हैंड ग्रेनेड के पांच सौदगारों को पकड़ा