बरेली: सरकारी में पहले दिन कम उपस्थिति, निजी स्कूलों में पहुंचे छात्र

बरेली: सरकारी में पहले दिन कम उपस्थिति, निजी स्कूलों में पहुंचे छात्र

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल से ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कर रहे 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार स्कूल खोल दिए गए हैं। निजी स्कूलों में छात्र-छात्राएं अच्छी खासी संख्या में पहुंचे लेकिन सरकारी और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में उपस्थिति कम रही। पहला दिन होने के कारण क्लास लगाने का …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल से ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई कर रहे 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार स्कूल खोल दिए गए हैं। निजी स्कूलों में छात्र-छात्राएं अच्छी खासी संख्या में पहुंचे लेकिन सरकारी और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में उपस्थिति कम रही।

पहला दिन होने के कारण क्लास लगाने का शेड्यूल भी छात्र-छात्राओं को समझ में नहीं आया। स्कूल खुलने की सूचना पर जिन्हें दूसरी पाली में आना था, वे छात्र पहली पाली में ही पहुंच गए। पहले दिन कम उपस्थिति और छात्र-छात्राओं के पहुंचने के कारण स्कूल में दिक्कत नहीं हुई। प्रधानचार्यों का कहना था कि ऑनलाइन ग्रुप पर सूचना डाल दी गई थी लेकिन जो छात्र-छात्राएं ग्रुप से नहीं जुड़े थे, उनके पास सूचना नहीं पहुंच पाई है। नोडल अधिकारी अंचल कुमार मिश्रा ने स्कूलों का निरीक्षण किया।

अभिभावकों के सहमति पत्र वालों को दिया जा रहा प्रवेश
प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अभिभावकों का सहमति पत्र लेकर जाना होगा, जिसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। सोमवार को कुछ छात्र-छात्राएं तो अपने अभिभावकों के सहमति पत्र लेकर कॉलेज पहुंचे। कुछ ने जानकारी न होने की बात कहकर कल लाने की बात कही।

दो पालियों में चलेंगी कक्षाएं
दो पालियों में 50-50 फीसदी छात्र-छात्राएं बुलाए जा रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो सके। पहली पाली सुबह 8 से 12 बजे और दूसरी पाली 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। स्कूलों में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है। सभी स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में पांच दिन ही कक्षाएं लगेंगी। सरकार ने यह फैसला लिया है कि स्कूलों में भोजनावकाश के दौरान कक्षा में लंच करना होगा।

राजकीय इंटर कॉलेज में बिना मास्क के पढ़ाई
स्कूलों को कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खोला जाएगा लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में अव्यवस्था दिखाई दी। प्रवेश द्वार पर न तो सेनेटाइजर था और न ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी। कक्षाओं में भी ज्यादातर छात्र मास्क नहीं लगाए हुए थे। कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक- शिक्षिका भी बिना मास्क के छात्रों को पढ़ा रहे थे और गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे।

बरेली: परिक्षाएं चलने से महाविद्यालयों में नहीं शुरू हुईं कक्षाएं