लखनऊ: लविवि की छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले रुपये, पुलिस ने साइबर ठगों पर दर्ज की एफआईआर

लखनऊ: लविवि की छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले रुपये, पुलिस ने साइबर ठगों पर दर्ज की एफआईआर

लखनऊ। अलीगंज थाने में लविवि की छात्रा ने साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा का कहना है कि जालसाजों ने उसकी फोटोग्राफ से छेड़खानी कर एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा। हालांकि, छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

मूलरूप से शाहाजहांपुर के तिलहर निवासी युवती लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) से एमएससी की पढ़ाई कर रही है। लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही है। फोनकर्ता ऋण जमा करने की बात कहकर उसे धमकी देते हैं। इंकार करने पर जालसाज उसकी आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की बात कहते हैं।

छात्रा ने बताया कि जालसाजों ने उसके वाट्सएप नंबर पर छात्रा की फोटो लगाकर एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा। इसके आधार पर जालसाजों ने डरा धमका उससे पांच हजार रुपये वसूल कर लिए है। बावजूद इसके जालसाज छात्रा से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली