बरेली: परिक्षाएं चलने से महाविद्यालयों में नहीं शुरू हुईं कक्षाएं

बरेली: परिक्षाएं चलने से महाविद्यालयों में नहीं शुरू हुईं कक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। शासन ने 16 अगस्त से महाविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे लेकिन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) से संबद्ध अधिकांश महाविद्यालयों में कक्षाएं संचालित नहीं हो सकीं। इसकी वजह स्नातक की परीक्षाएं और प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रोन्नत होने का परिणाम जारी न …

बरेली, अमृत विचार। शासन ने 16 अगस्त से महाविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए थे लेकिन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) से संबद्ध अधिकांश महाविद्यालयों में कक्षाएं संचालित नहीं हो सकीं। इसकी वजह स्नातक की परीक्षाएं और प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रोन्नत होने का परिणाम जारी न होना बताया गया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन सोमवार को छात्रों को प्रोन्नत करने की तैयारियों में जुटा रहा।

रुविवि की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हुई थीं। स्नातक की परीक्षाएं 4 और परास्नातक की परीक्षाएं 11 अगस्त को समाप्त हो रही थीं लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते तारीखों में कई बार बदलाव किया गया। परास्नातक की परीक्षाएं तो 14 अगस्त को समाप्त हो गईं लेकिन अभी स्नातक की परीक्षाएं बाकी हैं। शासन ने 16 अगस्त से स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के प्रोन्नत छात्रों की कक्षाएं 16 अगस्त से संचालित करने के निर्देश दिए थे। विश्वविद्यालय ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए थे लेकिन कक्षाएं संचालित नहीं हो सकीं।

महाविद्यालयों का कहना है 16 अगस्त को स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की द्वितीय व तृतीय पाली में परीक्षाएं थीं। परीक्षा में सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई थी। इसके अलावा परीक्षा के दौरान कक्षाएं संचालित करना मुश्किल है। इसके अलावा छात्र भी पहले दिन कक्षाओं में नहीं पहुंचे। इसका मतलब है कि अभी तक महाविद्यालयों द्वारा छात्रों को कक्षाएं संचालन की सूचना भी नहीं दी गई है। हालांकि स्नातक और परास्नातक के लगभग सभी छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे, ऐसे में वे कक्षाओं में पढ़ने आ सकते हैं लेकिन रिजल्ट न आने से भी छात्र नहीं पहुंचे।

अभी परीक्षाएं बाकी
स्नातक की मुख्य परीक्षाएं लगभग समाप्त हो गई हैं लेकिन बीए द्वितीय वर्ष की इतिहास और तृतीय वर्ष की संस्कृत की परीक्षा 23 अगस्त को होना बाकी है। इसके अलावा बरेली कॉलेज व अन्य महाविद्यालयों में 19 अगस्त तक परास्नातक की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं हो रही हैं। 19 अगस्त के बाद 28 तक स्नातक की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं में शिक्षक व्यस्त रहेंगे, ऐसे में पूर्ण रूप से अगस्त तक कक्षाएं संचालित होना मुश्किल दिख रहा है।

पौने दो लाख छात्र होंगे प्रोन्नत
स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के करीब पौने दो लाख छात्र प्रोन्नत हुए हैं। इनका परिणाम जारी किया जाना है। परिणाम जारी करने से पहले सोमवार को परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद व उनकी टीम दिशा-निर्देश बनाने में जुटे रहे। इसमें स्नातक प्रथम वर्ष के लगभग 1 लाख 32 हजार छात्र हैं। प्रथम वर्ष के करीब 250 छात्रों का रिजल्ट कमियों के चलते रोका जा सकता है। प्रोन्नत होने वाले छात्रों को अगले वर्ष परीक्षा देनी होगी, उसी आधार पर उन्हें प्रथम वर्ष में अंक दिए जाएंगे।

बरेली: नियमावली न मिलने से बढ़ाई प्रवेश की तारीख