लखीमपुर-खीरी: जलभराव की समस्या को लेकर गंगोत्रीनगर के लोगों ने जेसीबी चालक को बनाया बंधक

लखीमपुर-खीरी: जलभराव की समस्या को लेकर गंगोत्रीनगर के लोगों ने जेसीबी चालक को बनाया बंधक

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। करीब 4 साल से ज्यादा समय बीतने को है लेकिन गंगोत्रीनगर मोहल्ले की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। मोहल्ले के लोगों ने जब सोमवार की दोपहर जेसीबी को देखा तो आक्रोशित हो गये। जैसे ही जेसीबी ने काम करना शुरू किया वैसे ही लोगों ने जेसीबी चालक …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। करीब 4 साल से ज्यादा समय बीतने को है लेकिन गंगोत्रीनगर मोहल्ले की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। मोहल्ले के लोगों ने जब सोमवार की दोपहर जेसीबी को देखा तो आक्रोशित हो गये। जैसे ही जेसीबी ने काम करना शुरू किया वैसे ही लोगों ने जेसीबी चालक को बंधक बना लिया और मौके पर अधिकारियों को बुलाने पर अड़ गये।

हाल यह हुआ कि करीब 2 घण्टों से ज्यादा देर तक मोहल्लेवासी नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। आक्रोशित लोगों के न मानने की सूचना मिलने के बाद नपाप के सर्वेयर, जेई जल और एसआई मौके पर पहुंचे लेकिन किसी न उनकी एक न सुनी जिसके बाद तीनों ही कर्मचारियों का वापस लौटना पड़ा। मोहल्ले की समस्याओं को लेकर वार्ड नम्बर 14 गंगोत्री नगर के निवासियों ने कई बार नगर पालिका परिषद के ईओ से लेकर चेयरमैन निरूपमा मौनी बाजपेई से भी समस्याएं बतायी लेकिन कोई भी समाधान नहीं करा सका।

हाल ही में मोहल्ले के लोगों ने नगर विकास मंत्री से भी इस बात की शिकायत की लेकिन सभी शिकायतों को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। बताते कि सोमवार को मोहल्ले में एक पाइप कनेक्शन कराने के लिए सड़क खोदने को लेकर जेसीबी आयी। जेसीबी के आते ही मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे और जेसीबी चालक को सड़क न खोदने की बात कही जिस पर लोगों ने चालक को बंधक बनाकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

चालक को बंधक बनाने की खबर मिलने के बाद पालिका प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और आनन-फानन पालिका के सर्वेयर अमित सोनी, एसआई जीतेन्द्र सिंह के साथ साथ जेई जल मौके पर पहुंच गये और मोहल्ले को लोगोें का समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन मोहल्ले के लोगों ने कर्मचारियों की एक भी न सुनीं।

लोगों का कहना था कि पूरा मोहल्ला गंदे पानी की चपेट में है लेकिन अधिकारियों को इस बात से कोई मतलब नहीं। लोग इसी पानी में गिरकर चोटिल हो रहे, बच्चे स्कूल जाने में कतराते हैं। कई बार की शिकायत के बाद भी नतीजा शून्य रहा। बताते हैं कि अभी बरसात नहीं हुई है वरना यही पानी सड़कों पर भरकर एक तालाब की शक्ल ले लेता है और रोजाना काम के लिए नावों का सहारा लेना पड़ता है। करीब दो घण्टे से ज्यादा समय तक चले प्रदर्शन के बाद भी लोग शांत नहीं हुए और कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा।

फिलहाल खबर भेजे जाने तक जेसीबी मोहल्ले में ही लोगों ने रोक रखी थी जबकि जेसीबी चालक को छोड दिया है। इस मौके पर शैलेंद्र मिश्रा, गणेश पंडित, शिवम तिवारी, विमल तिवारी, छोटू निषाद, हिमांशु रस्तोगी, विनय रस्तोगी, राकेश रस्तोगी, राजकुमार, हीरालाल, सुशील, विजय निषाद, विनय गुप्ता, मोनू, श्याम जी, किशन, छोटू, विमला देवी, प्रेमा देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

पम्पिंग सेट चलाकर पानी निकालने का किया जा रहा प्रयास
लोगों में नगर पालिका के खिलाफ बढ़ती हुई गुस्सा को देखकर नगर पालिका के एसआई जीतेन्द्र सिंह ने लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोग ईओ से ही बात करने की बात अड़े रहे। कहा कि मौके पर लोगों से वार्ता करने की पम्पिंग सेट से पानी निकालने की बात कही गयी लेकिन मोहल्लावासी इस पर भी राजी नहीं है। अब ईओ के आने का ही इंतजार किया जा रहा है।

कमिश्नर की बैठक होने के चलते नहीं हो सकी ईओ से बात
सोमवार को नगर पालिका परिषद के ईओ संजय कुमार कमिश्नर की बैठक होने के चलते बाहर गये हुए थे। पालिका कर्मचारियों ने भी कई बार ईओ से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका। लोगों की समस्याओं के बाबत ईओ संजय कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज