ससुर से किया तगादा, सालों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

ससुर से किया तगादा, सालों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार : दामाद के लाखों रुपए डकार कर बैठे ससुर को तगादा करना नागवार गुजरा। फिर जब बेटी ने भी पैसों के लिए कहा तो आरोपी आपा खो बैठे। सालों ने साथियों के साथ मिलकर बहन की ससुराल पर आधी रात साथियों संग हमला बोल दिया। हमलावरों की संख्या इतनी थी कि पड़ोसी भी खिलाफत की हिम्मत नहीं जुटा सके और पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। बनभूलपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गौजाजाली जोशी विहार बरेली रोड बनभूलपुरा निवासी आफताब पुत्र मुबारक हुसैन ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले उन्होंने जोशी कालोनी में एक घर अपने ससुर लाइन नंबर 3 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी अशफाक पुत्र मोला को बेचा था। इस मकान के बकाया 6 लाख रुपए उन्हें ससुर से लेने थे, लेकिन ससुर टालमोटल कर रहा था। कई बार कहने के बावजूद भी जब ससुर ने पैसे नहीं लौटाए तो आफताब ने अपनी पत्नी महविश से कहा कि तुम अपने पिता से पैसे दिलाओ। जिसके बाद महविश ने अपने पिता अशफाक और भाइयों से पैसा वापस करने के लिए कहा, लेकिन यह बात उन्हें नागवार गुजर गई।

आरोप है कि 27-2 मार्च की आधी रात करीब ढाई बजे साले सज्जाद और अब्बास ने अपने साथियों अल्माज पुत्र अब्बास, अब्दुल कादिर ने 20-25 लोगों के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आफताब और उसके परिवार को बुरी तरह पीटा, बहन बचाव में आई तो उसे भी मारा। शोर सुनकर इलाके के लोग जमा हुए, लेकिन आरोपियों के हाथ में हथियार देखकर बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाए। किसी तरह आफताब के भाई आरिफ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

ताजा समाचार

Kanpur: नेयवेली और पनकी के पॉवर प्लांट देश-प्रदेश की बढ़ाएंगे शान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का कराया अपहरण, तीन गिरफ्तार
Olo खोलेगा आखों के विज्ञान से जुड़े कई राज, बदलेगा रंगो को देखने की क्षमता
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश
न्यायपालिका पर टिप्पणी कर बुरे फंसे निशिकांत दुबे, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकार्ता से कहा- आपको हमारी अनुमति की आवश्यकता नहीं...
निर्वाचन आयोग समझौता कर चुका है... राहुल गांधी ने अमेरिका में EC पर उठाया सवाल, तो भाजपा ने कहा- ‘‘देशद्रोही’’