लखीमपुर खीरी: रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो प्रदेश भर में होमगार्ड कल से करेंगे कार्य बहिष्कार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एमसीएच विंग मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में भाजपा मंडल ओयल अध्यक्ष और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले के बड़ी संख्या में होमगार्ड विलोबी मैदान पहुंचे और पुलिस व प्रशासन पर एक पक्षीय का कार्रवाई का आरोप लगाते हुए …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एमसीएच विंग मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में भाजपा मंडल ओयल अध्यक्ष और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिले के बड़ी संख्या में होमगार्ड विलोबी मैदान पहुंचे और पुलिस व प्रशासन पर एक पक्षीय का कार्रवाई का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। होमगार्ड मारपीट में घायल होमगार्ड की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। नाराज होमगार्डों ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा और रिपोर्ट दर्ज न होने पर 11 सितंबर से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

गुरुवार को जिला अस्पताल मोतीपुर में दवा लेने गए ओयल भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा और होमगार्ड राजेंद्र मिश्रा के बीच लाइन में लगने को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई थी। थाना खीरी पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर होमागार्ड, दो अज्ञात सिपाही, सीएमएस डॉ हर्षवर्धन और डॉ आरएस मधोरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को डॉक्टरों व अस्पताल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर ओपीडी समेत अन्य सेवाएं ठप कर दी थीं। पूरे दिन कार्य बहिष्कार होने के कारण ओपीडी नहीं चली थी, जिससे मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा था।

देर शाम डीएम और एसपी के डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई न होने और दर्ज रिपोर्ट से नाम हटाने का लिखित आश्वासन मिलने पर हड़ताल समाप्त हुई थी। होमगार्ड की तहरीर पर कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की। इससे जिले के होमगार्डों में रोष पनप गया। शनिवार को बड़ी संख्या में जिले भर के होमगार्ड विलोबी मैदान पहुंचे और पुलिस व प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई पर विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया। होमगार्डों ने कहा की पीड़ित होमगार्ड राज्य सरकार और उच्चाधिकारियों के आदेश का ही पालन कर रहा था। अगर होमगार्ड ने लाइन में लगने की बात कह दी तो इसमें क्या गलत कह दिया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों ने होमगार्ड को काफी मारा पीटा, फिर भी एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। जिसे होमगार्ड किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। होमगार्डों ने धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार अतुल सेन सिंह को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। होमगार्डों ने मांग की है की भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो 11 सितंबर यानी आज से जिले से लेकर प्रदेश के सभी होमगार्ड कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सीएम योगी ने दिवंगत अरविंद की समाधि पर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना