लखीमपुर-खीरी: सीएम योगी ने दिवंगत अरविंद की समाधि पर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के लाल्हापुर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचकर उनकी समाधि पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दी। अपने नियत समय पर हेलीकाप्टर से आए मुख्यमंत्री योगी सरकारी कार से सीधे दिवंगत अरविंद गिरि के फार्म हाउस पर …

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के लाल्हापुर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचकर उनकी समाधि पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दी। अपने नियत समय पर हेलीकाप्टर से आए मुख्यमंत्री योगी सरकारी कार से सीधे दिवंगत अरविंद गिरि के फार्म हाउस पर पहुंचे। फार्म हाउस के अंदर ही बनी समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

आवास पर रखे चित्र पर पुष्प चढ़ाकर योगी ने परिवार वालों से भेंटकर कहा कि अरविंद गिरि के असामायिक निधन से केवल गोला क्षेत्र ही नहीं पार्टी और सरकार को जो क्षति पहुंची है। उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती किंतु नगर और क्षेत्र के विकास के जो उनके सपने गोला कॉरिडोर, रिंग रोड आदि को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। परिवार के छोटे बच्चों से मिलकर उन्हें दुलारकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री योगी छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर गए, जहां मंदिर का भव्य रूप देखकर प्रशंसा की। गर्भ गृह में मंदिर के मुख्य पुजारी पं दिनेशचंद्र मिश्र के जरिए जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने पुजारी से कहा कि गोला कोरिडोर बनने पर यह मंदिर भव्य और आकर्षक रूप धारण करेगा। यह उनकी प्राथमिकताओं में है। पूजा अर्चना के बाद वह हेलीकाप्टर से सीधे लखनऊ चले गए।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: डॉक्टरों ने कार्य किया बहिष्कार, ठप हुई जिला अस्पताल की OPD समेत अन्य सेवाएं

 

 

ताजा समाचार

अपनी तकदीर के खुद मालिक हैं रोहित शर्मा, अगले साल का कौन जानता है : मार्क बाउचर
आप नेता आतिशी का दावा, बीजेपी ने मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ कर केजरीवाल के खिलाफ साजिश में किया शामिल
भीमताल: अराजक तत्वों ने फूंकी चेकपोस्ट के अंदर रखी स्कूटी
Weather Forecast Kanpur: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने आंधी और 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट किया जारी
सीतापुर: नदी में कूदी किशोरी का बाराबंकी बॉर्डर पर साइफन में फंसा मिला शव, मां ने चाचा, चाची पर लगाया यह गंभीर आरोप
UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ