लखीमपुर खीरी: मजदूरी के बहाने बुलाकर तीन बहनों के साथ गैंगरेप

लखीमपुर खीरी: मजदूरी के बहाने बुलाकर तीन बहनों के साथ गैंगरेप

लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार। मजदूरी के बहाने ले जाकर तीन बहनों के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मोबाइल और मजदूरी के रुपये छीन लिए और बंधक बना लिया। दो दिन तक दो थानों के बीच टहलाने के बाद पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस चौकी महेवागंज क्षेत्र …

लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार। मजदूरी के बहाने ले जाकर तीन बहनों के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मोबाइल और मजदूरी के रुपये छीन लिए और बंधक बना लिया। दो दिन तक दो थानों के बीच टहलाने के बाद पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस चौकी महेवागंज क्षेत्र के एक गांव का युवक मोहन शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे गन्ने के खेत में खड़ी बौंकी (खरपतवार) कटवाने के लिए दो-दो सौ रुपये मजदूरी पर गांव की ही दो सगी व एक मौसेरी बहन को इंदिरा मनोरंजन के पास स्थित टेडुई ले गया। तीनों बहनें खेत में काम कर रही थीं इसी बीच युवक ने मोबाइल से कॉल कर अपने पांच साथियों को बुला लिया। इन छह युवकों ने तीनों बहनों को दबोच लिया। विरोध करने पर कपड़े फाड़ डाले और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। मजदूरी के रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। शाम तक बंधक बनाए रखा।

किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद तीनों घर पहुंची। तीनों की हालत देख परिवार के लोग आवाक रह गए। उनकी मां तीनों को लेकर थाना फूलबेहड़ गई। पुलिस ने उसे घटना सदर कोतवाली का बताकर महेवागंज चौकी भेज दिया। मां तीनों को लेकर महेवागंज पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने गांव के युवक को हिरासत में ले लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

शनिवार को तीनों बहनें मां और मामा के साथ सदर कोतवाली पहुंची। प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश को तहरीर दी। सदर पुलिस ने घटना स्थल थाना फूलबेहड़ बताकर पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित दो सगी बहनों में एक 17 वर्ष व दूसरी 19 साल की है, जबकि मौसेरी बहन की उम्र करीब 20 वर्ष है। इनमें दो की शादी हो चुकी है। बाद में एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मोहन व चार अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

“तीनों युवतियों ने चार जून को महेवागंज चौकी पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें मजदूरी न देने का आरोप रिश्ते के नाना पर लगाया था। शनिवार को तीनों कोतवाली सदर आईं। यहां दी गई तहरीर व चौकी पर दी गई तहरीर में विरोधाभाष है। आज मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” -विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक