कानपुर : बिल्हौर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

कानपुर : बिल्हौर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली के हरैया गांव में धान की रोपाई कर रही महिला आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इब्राहिमपुर रौस के मजरा हरैया गांव निवासी किसान मानसिंह ने बताया शाम के समय पत्नी माया देवी व दो बेटियों के साथ वह खेत …

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली के हरैया गांव में धान की रोपाई कर रही महिला आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

इब्राहिमपुर रौस के मजरा हरैया गांव निवासी किसान मानसिंह ने बताया शाम के समय पत्नी माया देवी व दो बेटियों के साथ वह खेत में धान की रोपई कर रहे थे। तभी बिजली गिरी और माया गंभीर रूप से झुलस गई। इससे वह अचेत हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने बताया कि मृतका के स्वजन को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें –बरेली: 10 नई ई-बसें आने के बाद ही शाही और नवाबगंज तक होगा संचालन