कानपुर: केडीए का गरजा बुलडोजर, 8.75 करोड़ की जमीन हुई कब्जा मुक्त

कानपुर: केडीए का गरजा बुलडोजर, 8.75 करोड़ की जमीन हुई कब्जा मुक्त

कानपुर। प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनने पर नगर में पहली बार बुलडोजर की धमक सुनाई दी। केडीए वीसी अरविन्द सिह के आदेश पर पर तालाब व प्राधिकरण की 8.75 करोड़ कीमत की 175० वर्गमीटर सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। प्राधिकरण की राजस्व/अभियंत्रण व प्रर्वतन विभाग …

कानपुर। प्रदेश में पुन: भाजपा सरकार बनने पर नगर में पहली बार बुलडोजर की धमक सुनाई दी। केडीए वीसी अरविन्द सिह के आदेश पर पर तालाब व प्राधिकरण की 8.75 करोड़ कीमत की 175० वर्गमीटर सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। प्राधिकरण की राजस्व/अभियंत्रण व प्रर्वतन विभाग की संयुक्त टीमों ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

केडीए पीआरओ एसवी राय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी, तालाब व चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे ढहाने का आदेश दिया था। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिह को जनता दर्शन में तालाब अथवा प्राधिकरण की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए उन्होंने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया।

इसके बाद विभाग की टीम ने बर्रा-6 आवासीय योजना में स्थित शिव मन्दिर से संलग्न कानुपर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व की भूमि एवं तालाब पर अवैध रूप से काबिज कब्जेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण के राजस्व, अभियन्त्रण एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर 175० वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 8..75 करोड़ रुपये है।

कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र वाजपेई, तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री, सहायक अभियन्ता आरके पाण्डेय, मयंक यादव सहित प्रवर्तन एवं अभियंत्रण खंड के अवर अभियन्ता के साथ अन्य अन्य कर्मचारी व क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।

शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। केडीए की सरकारी जमीन पर किए जा रहे अन्य अवैध निर्माण या कब्जे के परीक्षण/निरीक्षण का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। जल्द ही शहर की पूरी सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा।

अरविंद सिंह, केडीए उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें; देवरिया: त्यौहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी