Bareilly: फर्जी एफडी दिखाकर सराफ से मां-बेटे समेत पांच ने ठगा 14 लाख का सोना

बरेली, अमृत विचार। आलमगीरीगंज के एक सराफ से मां-बेटे समेत पांच लोगों ने 14 लाख रुपये का सोना ठग लिया। पैसे मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। सराफ ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आलमगीरीगंज निवासी अमित वर्मा ने बताया कि उनकी हर्ष ज्वैलर्स नाम से दुकान है। छह महीने पहले दुकान पर मयूर गोयल और उनकी मां आशा गोयल जेवर खरीदने के लिए आए थे। अमित ने बिना गारंटी के मां-बेटे को जेवर उधार देने से इन्कार कर दिया। इस पर विजय गोयल, मयंक गोयल और वरुण ने उनकी गारंटी ले ली। गारंटी के बाद उन्होंने मयूर और आशा गोयल को आभूषण उधार देने शुरू कर दिए। दोनों मां-बेटे भुगतान भी करते रहे, जिससे भरोसा बढ़ गया।
29 अक्टूबर 2024 को मयूर, आशा गोयल, मयंक, विजय और वरुण एक साथ आए और 14 लाख रुपये का सोना उधार ले गए और कहा कि जल्द ही भुगतान कर देंगे। सभी ने गारंटी के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक का 20 लाख रुपये का चेक उन्हें दिया और एफडी भी दिखाई। एफडी की मूल प्रति मांगने पर सभी आरोपी टालमटोल करने लगे। इसके कुछ दिन बाद अमित को पता चला कि एफडी फर्जी है। उनसे पहले भी आरोपी कई व्यापारियों को ठग चुके हैं। जब उन्होंने आरोपियों से पैसे मांगे तो वे धमकी देने लगे। पीड़ित ने पुलिस को ऑडियो कॉल रिकार्डिंग के सबूत भी सौंपे हैं। अमित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आशा गोयल, मयूर गोयल, वरुण, विजय, मयंक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: रमजान में अंगूर, संतरा और सेब पर छाई महंगाई, सस्ते पपीता और तरबूज की बढ़ी मांग