रायबरेली: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

रायबरेली: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

नसीराबाद/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का नीम के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला। शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में अमरजीत का शव नीम के पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पिता नोखेलाल भैनापुर निवासी ने बताया कि अमरजीत शाम को घर पर खाना खा कर सो गया था। रात ग्यारह बजे तक वह घर पर सो रहा था। सुबह देखा तो चारपाई पर नहीं था। लोगों से पता चला कि राम सजीवन के खेत में नीम के पेड़ से लटका हुआ है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:-पहले UP ‘बीमारू’ राज्य था, अब यह अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है... सीएम योगी ने जारी किया सरकार का 8 साल का रिपोर्ट कार्ड

ताजा समाचार