तमीम इकबाल सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स कर रहे हैं देखभाल

तमीम इकबाल सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स कर रहे हैं देखभाल

नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 वर्षीय इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें सावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया गया कि तमीम हमारे पास गंभीर स्थिति में आए थे। हम इसे दिल का दौरा कह सकते है। हमने बाद में रुकावट को दूर करने के लिए एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की। वह अभी डॉक्टर्स की देख रेख में हैं। 

तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 1,758 रन बनाए।

ये भी पढे़ं : IPL 2025 : महेंद्र सिंह धोनी बोले-प्रासंगिक बने रहने के लिए मुझे भी खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालना होगा  

ताजा समाचार

सभापति ने नहीं दी सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज
सिकंदर के प्रमोशन पर सलमान का छलका दर्द, बिश्नोई की धमकियों से बढ़ी सुरक्षा, शूटिंग के बाद घर में ही रहते है भाईजान