इंट्रा सर्किल रोमिंग से रिमोट एरिया में कॉल आसान, जल्द मिलेगा इस सुविधा का लाभ  

इंट्रा सर्किल रोमिंग से रिमोट एरिया में कॉल आसान, जल्द मिलेगा इस सुविधा का लाभ  

अमृत विचार। देश के 120 करोड़ मोबाईल यूजर के लिए दूरसंचार विभाग एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है। जिसमे मोबाइल यूज़र देश के किसी भी remote area में चले जाये तो भी वो मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़े रहेंगे। चाहे आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल करते है। अब आपको किसी भी प्रकार की नेटवर्क कनेक्टिविटी में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि दूरसंचार विभाग जल्द ही remote area के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग ICR शुरू करेगा। जिसके जरिये मोबाइल यूज़र को किसी भी एरिया में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।    

आज भी remote area में कनेक्टिविटी की परेशानी देखने को मिलती है। जिस वजह से दूरसंचार विभाग ने ICR लागू करने पर विचार किया है। देश में एक टेलीकॉम यूज़र का सिम दूसरे टेलीकॉम के सिम में इस्तेमाल करने को ही नेशनल रोमिंग कहते हैं। पहले इसके लिए इनकमिंग और आउटगोइंग के लिए कॉल चार्ज देना पड़ता था। लेकिन अब टेलीकॉम कंपनिया यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग दें रही है।     

अगर बात इंटरनेशनल रोमिंग की करें। इसमें यूजर को अपने नंबर पर इनकमिंग आउटगोइंग कॉल, डाटा की सुविधा को देश के बाहर इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती थी। इसके लिए यूज़र्स को इंटरनेशनल रोमिंग का इस्तेमाल करने के लिए  इस सर्विस को एक्टिव करना पड़ता था। जिसके पैसे लिए जाते थे। 

क्या है इंट्रा सर्किल रोमिंग  

यह सर्विस एक टेलीकॉम सर्किल का ऑपरेटर जो की सिम इस्तेमाल करता है, वह दूसरे मोबाईल सर्किल के नेटवर्क को  इस्तेमाल करके सेवाएं लें सकता है। इसे उदाहरण के तौर पर अगर समझे तो मान लीजिये आप किसी ऐसे रिमोट एरिया में रहते है, जहां का नेटवर्क JIO है और आपके पास VI का सिम है, तो आप JIO के मोबाईल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। जो आप अपने नेटवर्क में लें रहे हैं।  

डिजिटल भारत निधि द्वारा टेलीकॉम टावर पर शुरू होगी ये सुविधा 

दूरसंचार विभाग टेलीकॉम ऑपरेटर से साथ मिलकर इस सुविधा को मोबाईल यूज़र्स के लिए लाया गया हैं। हालांकि, डिजिटल भारत निधि द्वारा इस सुविधा को जल्द ही मोबाईल टावर पर ली जा सकेगी। 


ये भी देखे : Split AC में अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, यहां जाने डिटेल्स

ताजा समाचार