भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे अमेरिका के वरिष्ठ व्यापार अधिकारी, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा 

भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे अमेरिका के वरिष्ठ व्यापार अधिकारी, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच मंगलवार से भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे। भारत यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच व्यापार और सीमा शुल्क से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लिंच की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा के बीच हो रही है। ट्रंप ने दो अप्रैल से यह शुल्क लगाने की घोषणा की है। 

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करने के अलावा कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी बातचीत होने की उम्मीद है। यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगा। 

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘लिंच अमेरिकी सरकारी अधिकारियों की एक टीम के साथ द्विपक्षीय व्यापार चर्चाओं के क्रम में भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठक के लिए 25-29 मार्च तक भारत में रहेंगे।’’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘हम व्यापार और निवेश मामलों पर भारत सरकार के साथ अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और रचनात्मक, न्यायसंगत और दूरदर्शी तरीके से इन चर्चाओं को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’ भारत ने शुक्रवार को कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को अमेरिका के साथ उसकी बातचीत चल रही है जो शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों को संबोधित करेगी।

ये भी पढे़ं : Sri Lanka : अदाणी समूह के साथ ऊर्जा परियोजना पर नहीं बनी बात, रानिल विक्रमसिंघे ने दिसानायके सरकार बताया जिम्मेदार