कानपुर में पांच शातिर गिरफ्तार; ज्वैलर्स दुकान, बंद मकान और वाहन रहते टारगेट, 80 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार पुलिस ने ज्वैलरी शॉप और बंद घरों की रैकी कर निशाने बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के रामबाग तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से माल की भी बरामदगी हुई है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों में गिरोह का सरगना ई-रिक्शा चालक रोशन कश्यप के अलावा, नवाबगंज गौड़ियाना टोला निवासी अलफैज खान,धनश्याम सिंह, अनुराग कश्यप, आयुष कुशवाहा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सरगना ने जुएं की लत को पूरा करने के लिए गिरोह बनाया था। डीसीपी के अनुसार हनुमंत विहार इलाके में तीन माह में चोरी की कई घटनाएं हुईं। आठ फरवरी को अर्रा नई बस्ती निवासी वीर सिंह का परिवार बेटी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में था। खाली घर देखकर शातिरों ने उनके यहां से जेवर और नकदी पार कर दी थी।
इसी तरह आरोपियों ने 18 मार्च की देर रात लक्ष्मी ज्वैलर्स का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात, पायल, बर्तन, ब्रेसलेट और मूर्तियां चोरी की थीं। ऐसे ही इन लोगों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया। आरोपियों के पास से चोरी की ऑटो, सिलेंडर, बाइक, ज्वैलरी आदि बरामद हुई है। डीसीपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग दिन में घूम-घूमकर इलाके के बंद मकानों की रेकी करते थे। जिस घर या दुकान में कई दिनों तक ताला लगा दिखता। वहां रात में जाकर साबड़ की मदद से ताला तोड़ कर चोरी करते थे। 80 कैमरों की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पकड़े गए शातिरों के पास पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- World TB Day; हमने नहीं छोड़ी दवा, टीबी को कर दिया दफा; टीबी चैंपियन संभावित मरीजों को कर रहे जागरूक...