झांसी: आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, कई घायल

झांसी: आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, कई घायल

झांसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में एक बच्ची सहित दो की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के चुरारा गांव निवासी अरविंद के दो बच्चे बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से …

झांसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में एक बच्ची सहित दो की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के चुरारा गांव निवासी अरविंद के दो बच्चे बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गये। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया तो चिकित्सकों ने 13 वर्षीय बच्ची पलक को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई कपिल का इलाज किया जा रहा है। अरविंद ने बताया कि वह बच्चों के साथ खेत की रखवाली कर रहा था और इसी समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसके दोनों बच्चे घायल हो गये।

इसी तरह टोडीफतेह थानाक्षेत्र में आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर एक किसान मुन्नालाल की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया । समथर थानाक्षेत्र में बकरी चरा रहीं दो महिलाएं बिजली गिरने से बुरी तरह से जख्मी हाे गयीं। इस आसमानी आफत ने तीस बकरियों की जिंदगी भी लील ली।

यह भी पढ़ें –छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत