वाराणसी में आज फिर हो सकती है बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत

वाराणसी। इस सप्ताह के शुरुआत में दो दिन तक अच्छी धूप होने के बाद वाराणसी में बुधवार को फिर मौसम बदल गया। जम्मू कश्मीर से आने वाली नम पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही सुबह बूंदाबांदी भी हुई। इस वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को ठंड थोड़ी बढ़ी रही। मौसम विभाग का …
वाराणसी। इस सप्ताह के शुरुआत में दो दिन तक अच्छी धूप होने के बाद वाराणसी में बुधवार को फिर मौसम बदल गया। जम्मू कश्मीर से आने वाली नम पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही सुबह बूंदाबांदी भी हुई। इस वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को ठंड थोड़ी बढ़ी रही।
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी मौसम सुहावहा रह सकता है और बारिश हो सकती है। बता दें कि वायु प्रदूषण के मामले में वाराणसी की हालत काफी खराब बनी हुई है। पूरे देश के अगर टॉप टेन प्रदूषित शहर की बात करें तो भदोही जहां पहले नंबर पर है वहीं जौनपुर दूसरे और वाराणसी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ऐसे में बारिश से काशी वासियों को प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: ऐसे दूर होगी सल्फर की कमी और बढ़ेगी फसलों की पैदावार,जानें विशेषज्ञों की राय