श्रीकांत त्यागी के मामले में शिवपाल यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल, सीएम योगी को कहा- धन्यवाद

श्रीकांत त्यागी के मामले में शिवपाल यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल, सीएम योगी को कहा- धन्यवाद

लखनऊ। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस यूपी से लेकर उत्तरखंड तक लगातार दबिश दे रही रही। वहीं इस मामले को लेकर सूबे जमकर सियासत हो रही है। विपक्षी दल लगातार भाजपा …

लखनऊ। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद फरार हुए भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस यूपी से लेकर उत्तरखंड तक लगातार दबिश दे रही रही। वहीं इस मामले को लेकर सूबे जमकर सियासत हो रही है। विपक्षी दल लगातार भाजपा पर हमलावर है।

इसी बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस के पास तो सारा तंत्र होता है, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपी त्यागी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कोई तो है जो उसकी मदद कर रहा है। ये कौन लोग हैं जो आरोपी को बचा रहे हैं?

हालांकि शिवपाल यादव ने श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्रवाई के लिए सीएम योगी का धन्यवाद देता हूं, जब-जब बुलडोजर चलेगा तब तब मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद दूंगा। शिवपाल ने आगे कहा कि अयोध्या में भी जो कब्जे कर रहे हैं उनके निर्माण पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-त्यागी के मामले में बुलडोजर की कार्रवाई दिखावा, कौन उसे बचाता रहा: प्रियंका गांधी