शाहजहांपुर: शराब पीने के लिए नहीं थे रुपये, चोरी कर ली बाइक...पुलिस ने दबोचा तो बोला साहब! कर दो माफ

शाहजहांपुर: शराब पीने के लिए नहीं थे रुपये, चोरी कर ली बाइक...पुलिस ने दबोचा तो बोला साहब! कर दो माफ

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बंडा के गांव भानपुर निबुआ चक निवासी शालेश शराब पीने का आदी हो गया। घर वालों ने शराब पीने को रुपये नहीं दिए तो उधारी से काम चला लिया, जब उधारी भी नहीं मिली तो उसने बाइक चोरी कर ली। बेचने को जाते समय पुलिस ने दबोच तो बोला गलती हो गई, माफी दे दो। पुलिस ने उसका चोरी की धारा में चालान कर दिया।  

बंडा के गांव टाह निवासी सुनील कुमार ने चार मई को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक गोविंद सिंह कर रहे थे। वह रविवार को मय हमराही के साथ शांति-कानून व्यवस्था, चेंकिग, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व तलाश वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रोड गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर शालेश को सैदापुर रोड मोक्ष धाम के पास से समय सुबह हिरासत पुलिस में लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद हुई। 

पूछताछ में शालेश ने बताया गया कि मैं नशा करने का आदी हूं, और शराब पीने के लिए मेरे पास रुपये नही थे और मेरे ऊपर कुछ लोगों का रुपया उधार भी है। इसलिए मैंने यह बाइक बंडा कस्बे से एक मई को चोरी कर ली। जिसको बेचने के लिए यहां खड़े होकर किसी का इन्तजार कर रहा था कि पकड़ लिया गया।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर में दंगा भड़काने की कोशिश समेत कई आरोपों में 17 नामजद, 170 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज